Commercial cylinder price: महंगाई के दौर में आम कारोबारी को थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कर्मशियल सिलेंडर की कीमत को 198 रूपये तक कम कर दिया है। दिल्ली में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2021 रूपये हो गई है जबकि इससे पहले ये कीमत 2219 रूपये थी।
कर्मशियल सिलेंडर की कीमत में एक महीने में दूसरी बार बदलाव किया गया है। इससे पहले जून महीने में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में 135 रूपये कम किये गए थे। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read Also CM अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात
कर्मशियल सिलेंडर के रेट में दिल्ली में 198 रूपये की कमी की गई है जबकि कोलकाता में 182, मुंबई में 190.50 और चेन्नई में 187 रूपये की कमी की गई है। इसके बाद चंडीगढ़ में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2040, लखनऊ में 2130.50, आगरा में 2070.50, पटना में 2272, अंडमान निकोबार में 2442 हो गई है।
वहीं घरेलू सिलेंडर के दिल्ली में दाम 1003 रूपये हैं। मुंबई में भी इसके दाम 1003, कोलकाता में 1029, चेन्नई में 1019, लखनऊ में 1041, जयपुर में 1007, पटना में 1093, इंदौर में 1031, अहमदाबाद में 1010, भोपाल में 1009 और आगरा में 1016 रूपये है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment
