नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी है। इससे पहले सोमवार को भी राहुल गांधी ईडी ऑफिस गए थे और करीब 10.30 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी। सोमवार को पेशी से पहले राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी तो वहीं ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में जमे रहे। विरोध जता रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनपर धारा-144 के तहत कार्रवाई की गई।
Read Also ईडी दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए
राहुल गांधी के बयान पीएमएलए एक्ट के सेक्शन-50 के तहत दर्ज किये जा रहे हैं। मंगलवार को भी पूछताछ के दौरान राहुल के सामने और सबूत रखे जा सकते हैं जिसपर उनसे जवाब मांगा जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
