हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की। इसके पहले शनिवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल को दो ज्ञापन दिए।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया औऱ राहुल गांधी से पूछताछ राजनीतिक प्रतिशोध से की जा रही है। केंद्र सरकार इसमें एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीति के लिये कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये योजना ना तो देश के हित में है और ना ही युवाओं के हित में है। कांट्रैक्ट सर्विस पर फौज में लगाना देश हित मे नहीं है, इसे तुरंत वापिस लेना चाहिए। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 20 जून को दिल्ली के जंतर मंतर में कांग्रेस धरना देगी। अग्निपथ योजना का सबसे अधिक प्रभाव हरियाणा के युवाओं पर पड़ेगा।
Read Also Agneepath Scheme: कंगना रनौत का समर्थन, कहा- ड्रग्स-पबजी से बर्बाद हो रहे युवाओं को इसकी जरूरत
राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार थे और कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के साथ धोखा किया है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष जब उदय भान बने तो, कुलदीप बिश्नोई को इस बात का स्वागत करना चाहिए था। अपने कृत्य को सही ठहराने के लिए कुलदीप बिश्नोई मीडिया में अलग अलग बाते कर रहे हैं। अजय माकन राज्यसभा चुनाव को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे या नहीं यह उनका विचार है। जिस भी विधायक ने गलत वोट दिया है उसने अपने हल्के के वोटरों के साथ धोखा दिया है।
आप हरियाणा में पहले भी चुनाव लड़ी थी, लेकिन कुछ हुआ नहीं। हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस ही विकल्प है। उन्होंने कहा कि हिसार में किसान धरने पर बैठे हैं, किसानों को 2020 का मुआवजा नहीं मिला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
