Corona Updates- एक दिन में फिर 50 हजार से कम नए केस, रिकवरी रेट 90 फीसदी से पार

नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): देश में कोरोना के संक्रमित मामलों में हो रही कमी का सिलसिला सोमवार को भी देखने को मिला। वहीं सोमवार को देश में एक बार फिर 50 हजार से कम मामले सामने आए। सोमवार को देश में 45148 मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या 79 लाख को पार करते हुए 7909959 तक जा पहुंची। इससे पहले रविवार को देश में 50 हजार से ज्‍यादा 50129 मामले सामने आए। पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मामलों में कैसे बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।


आंकड़ों पर अगर बारीकी से नजर डालें तो पता चलता है कि आज आंकड़ों में आई कमी कितनी बड़ी है। आंकड़ें बता रहे हैं 21 अक्‍टूबर को देश में 54044 मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक बार फिर 22 अक्‍टूबर को 55839 मामले सामने आए। लेकिन उसके बाद से लगातार 50 हजार के पार मामले ही सामने आ रहे हैं। वही अगर टेस्टिंग के आंकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज्‍यादा 939309 टेस्‍ट हुए हैं।

Also Read- GST रिटर्न और Income टैक्‍स रिटर्न जमा करने की नई डेडलाइन 31 दिसंबर 2020 तय

वहीं जिस आंकड़े ने चिंतित किया है वो है मरने वाले लोगों की संख्‍या। लेकिन सोमवार को मरने वाले लोगों की संख्‍या में भी बड़ी कमी देखने को मिली। सोमवार को मरने वाले लोगों का आंकड़ा 480 दर्ज हुआ। जिसके बाद कुल मरने वाले लोगों की संख्‍या 119014 तक जा पहुंची। जबकि इससे पहले रविवार को 578 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या सोमवार को 59105 रिकॉर्ड हुई। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी 71 लाख को पार करते हुए 7137228 तक जा पहुंची। इस आंकड़े के बाद देश में ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 90 बना हुआ है। देश का रिकवरी रेट 90% पहुंच गया है। वहीं मृत्‍यु दर अभी भी 1.51% प्रतिशत बनी हुई है। अब देखना होगा कि सरकार कैसे इस पर नियंत्रण पाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *