Corona Vaccination : कोरोना टीकाकरण का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, भावुक होते हुए कहा…

कोरोना वैक्सीन :  देशभर में जिस दिन का इंतजार सभी को था वह अब खत्म हो चुका है । आज से देशभर में कोरोना टीकाकण की शुरुआत हो रही हैं जिसका शुभारंभ पीएम ने  मोदी साढ़े दस  किया । बता दें पूरे देश में 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं  जिसमें आज  3 लाख से ज्यादा लोगो को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी । कोरोना की पहली डोज हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी उसके बाद अन्य लोगो को ।

 

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल  पीएम मोदी से लाइव जुड़ें जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल रहें । देश के सभी सेंटर्स को पीएम मोदी से कॅान्फ्रेंसिग के जरिए जोड़ा गया  , शुभारंभ के बाद ही पहले हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी ।

 

पीएम मोदी की बड़ी बातें –

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोरोना टीकाकरण  का महाभियान है , इतना बड़ा अभियान भारत  के सामर्थ्य  को दिखाता है ।भारत की वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में बहुत सस्ती है । पीएम मोदी ने कहा की वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा टीका लगवाने की भूल नही करना और ना ही कोई लापरवाही बरतें । दूसरी वैक्सीन लगवाने के 2 हफ्ते बाद ही शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनने लगेगी ।

 

पीएम ने कहा की इतिहास में कई महामारियां आई लेकिन कोरोना जैसी महामारी की कल्पना किसी ने नही की थी पिछले साल इसी दिन पहली एजवाइजरी जारी की थी उन्होंने कहा सबने सहनशीलता और हिम्मत  दिखाई, इतनी बड़ी आबादी को घर मे कैद करना आसान नही था । सभी ने एक दूसरे का सहयोग किया भारत ने इस महामारी से जैसे एकजुट होकर कैसे सामना किया यह दुनिया में देखने योग्य है ।

 

भावुक होकर  पीएम ने कहा की कैसे एक मां अपनी बेटी से दूर रही लोगो ने इतनी परेशानियों का सामन किया ।उन्होंने बताया कि अभी यह कार्यक्रम लंबे समय तक चलेगा इसी लिए धैर्य रखे और सावधानी बरते साथ, वैक्सीन प्रक्रिया में पूरा  सहयोग करें।

 

ALSO READ- केंद्र सरकार किसानों के बीच मीटिंग खत्म, 19 को होगी अगली बैठक

 

गौरतलब है कि तीन चरणों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा जिसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स उसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को फिर उसके बाद 50 साल से कम उम्र के गंभीर रुप से बीमार लोगो को वैक्सीन दी जाएगी  । भारत में दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है जो पूरी तरह से सुरक्षित मानी जा रही है कोविशील्ड जिसे  सीरम इंस्टिट्यूट ने डिवेलप किया गया है और दूसरी भारत की बायोटिक कोवैक्सीन है ।

बता दें कोरोना टीकाकरण से जुड़ी किसी जानकारी के लिए कॅाल सेंटर – 1075 भी बनाया गया है जहां पर  आप कोविन सॅाफ्टवेयर से जुड़े सभी सवाल पूछ सकते  हैं ।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter. C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *