दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बनी LG की अध्यक्षता वाली कमेटी को दिए ये निर्देश

दिल्ली। (रिपोर्ट-विनय सिंह) दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उससे निपटने के लिए तमाम प्रयास लगातार जारी है। केजरीवाल सरकार ने पहले ही बेकाबू होते कोरोना को लेकर दिल्ली में रोजाना होने वाली कोरोना टेस्टिंग को दोगुना करने का निर्देश दिया था। वहीं अब दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बनी LG की अध्यक्षता वाली कमेटी को आरटीपीसीआर टेस्टों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बनी LG की अध्यक्षता वाली कमेटी को निर्देश दिया है कि वह बैठक कर ये देखें कि दिल्ली में आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट में कैसे और तेजी लाई जा सकती है और कोरोना मामलों के मद्देनजर इलाकों की मैपिंग कैसे हो।

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के आंकड़ों में इजाफा होने लगा है। इन आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली कमेटी को अहम निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कमेटी को कहा है कि वह एक बैठक करके ये तय करें कि दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी कैसे लाई जा सकती है और साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना मामलों के मद्देनजर इलाकों की मैपिंग की जाए।

आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी लाने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान जल्द हो सकेगी, जिससे इन मरीजों को इलाज जल्द से जल्द दिया जा सकेगा और साथ ही अन्य लोगों को संक्रमण के दायरे में आने से बचाया जा सकेगा। इसके अलावा इलाकों की मैपिंग करने से ये भी पता चल पाएगा कि किस इलाके में कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं ताकि उसी हिसाब से उस इलाके में कोरोना संबंधित अन्य गतिविधियां की जा सके और जरूरत पड़ने पर SOP लागू की जा सके।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter