दिल्ली (रिपोर्ट – तरुण कालरा) : राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अगले आदेश तक सभी गैर-कोरोना इलाज़ वाली मेडिकल सेवाओं को स्थगित किया गया इसके साथ ही अब राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को पूरी तरह से कोविड डेडिकेटिड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है, जहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा ।
गौरतलब है कि दिलशाद गार्डन के इस राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जनवरी महीने से यहां पर रेगुलर ओपीडी सेवाएं और उसके बाद अन्य सेवाएं शुरू कर दी गई थी जिसके साथ 500 बेड कोरोना के मरीजों के लिए यहां पहले से ही रिज़र्व थे।
ALSO READ- चुनावी जनसभा में सांप्रदायिक लहजे का प्रयोग, आयोग ने ममता और शुभेंदु के खिलाफ जारी किया नोटिस
लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से अस्पताल को सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए डेडीकेट कर दिया गया है । यह फैसला दिल्ली में रोजाना रिकाॅर्ड बनाते कोरोना के आंकड़ो के देखते हुए लिया गया है ।
बता दें हाल ही में इसी अस्पताल की वैक्सीनेटर कोरोना पॅाजिटिव पाई गई थी जिसे फिलहाल सावधानी बरतते हुए आइसोलेशन में भेज दिया है और मरीजों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है । कई अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रुप में पहले भी बदला गया था लोकिन शहर लाॅकडाउन जैसी स्थिति देख धीरे धीरे एक बार फिर से अस्पतालों ने सावधानी बरतना शुरु कर दी है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
