दिल्ली के प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी, 400 के ऊपर पहुंचा Air Quality Index

नई दिल्ली (रिपोर्ट- विश्नजीत झा):  प्रदूषण पर नया कानून और दिल्ली सरकार की कोशिशों के बावजूद दिल्ली में आबोहवा खराब बनी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर दर्ज की गई।

हर साल की तरह इस साल भी सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में शुक्रवार को हल्की हवा और धूप निकलने के बावजूद हवा की गुणवत्ता खराब बनी रही।

दिल्ली के अलग अलग इलाको में प्रदूषण के आंकड़े-

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में pm10 419 दर्ज की गई जबकि पीएम 2.5 402 दर्ज किया गया। वहीं  डीटीयू पर pm10 की मात्रा 367 जबकि पीएम 2.5 413 दर्ज की गई।  दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर पीएम 2.5, 377 जबकि pm10 281 दर्ज की गई गई की गई दिल्ली के मुंडका इलाके में पीएम 2.5 419 जबकि pm10 की मात्रा 410 दर्ज की गई। दिल्ली के ओखला इलाके में पीएम 2.5 372 जबकि pm10 373 दर्ज की गई। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में पीएम 2.5 402 जबकि पीएम 10 372 दर्ज की गईं।  वजीरपुर इलाके में पीएम 2.5 315 जबकि pm10 407 दर्ज की गई।

Also Read- दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा

इन आंकड़ों में खास बात यह है कि कई इलाकों में पीएम 2.5 की मात्रा pm10 से भी ज्यादा है यानी हवा में धूल कण की मात्रा से कहीं ज्यादा जहरीले रसायन की हो गई है।


यह हाल तब है जब दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही सक्रिय हैं। केंद्र ने प्रदूषण को लेकर नया कानून बना दिया हैं। और दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ एक के बाद एक नई नई योजनाएं लांच कर रही है। अब ऐसे में यह जानना और समझना जरूरी हो जाता है कि दिल्ली में प्रदूषण की अपनी वजह है या फिर पड़ोसी राज्यों की वजह से ही दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *