3 लाख की जाली करंसी बरामद, महिला सहित 2 लोग गिरफ्तार

सिरसा (सतनाम सिंह की रिपोर्ट)– सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मुसाहिबवाला नाका पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार महिला सहित दो लोगों को तीन लाख रुपये की जाली करंसी के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवासी धमुड़ी, जालंधर (पंजाब) व हरपाल कौर पत्नी जगदीश कुमार निवासी नहर कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है ।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी महिला के पति जगदीश कुमार के खिलाफ पहले से भटिंडा में नकली करेंसी चलाने का मामला दर्ज है। वहीं दूसरे आरोपी गगनदीप के खिलाफ भी पंजाब के होशियारपुर में आर्म्स एक्ट व डकैती का मामला दर्ज है। पुलिस अब दोनों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेगी।

Also Read- हरियाणा विधानसभा के सत्र की हुई शुरूआत, इस तरह शुरू हुई कार्यवाही

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मुसाहिबवाला नाके पर मौजूद थी । इसी दौरान पंजाब के सरदुलगढ़ की तरफ से आ रहे मोटकसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को काबू कर उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग से तीन लाख की जाली करंसी बरामद हुई ।
डीएसपी ने बताया कि बरामद किए नोटों में 10 नोट दो-दो हजार रुपये, 300 नोट 500-500 रूपये, 600 नोट 200-200 रूपये और 100 नोट 100-100 रूपये के हैं । डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *