फ्रांस, हॉलैंड, मोनाको और मालटा से ब्रिटेन आने वालों लोगों के लिए खुद को 14 दिनों तक अलग-थलग रखना होगा।ब्रिटेन के यातायात सचिव ग्रांट शाप्स ने इसकी जानकारी दी।
कोरोना के प्रभाव के कारण यह फैसला लिया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना प्रभाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर दिए बयान के बाद शाप्स ने यह घोषणा की।
Also Read Corona- पहले फेज में Covaxin सफल, सितंबर में शुरू हो सकता है दूसरा फेज
फ्रांस को क्वारेंटीन सूची में डालने से ब्रिटेन के हजारों लोग जो छुट्टियां मनाना चाहते हैं उन्हें इससे झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस स्पेन के बाद दूसरा ऐसा देश है जो घुमने के लिए काफी चर्चित है।
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से दुनिया भर में साढ़े सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2.08 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।
वहीं, इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है। भारत 48 हजार से अधिक मौतों के साथ ब्रिटेन को पीछे छोड़कर अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
Also Read राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच राज्य की विधानसभा सत्र आज से शुरू
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,840,381 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 754,566 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,248,678 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 167,097 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,164,785 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 104,201 लोगों की मौत हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
