प्रदीप कुमार – गुजरात मे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है।गुजरात चुनाव दो चरणों में होगा।एक व पांच दिसंबर को मतदान होंगे वहीं हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आठ दिसंबर को जारी होंगे। चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी पार्टियों के पक्षपात के आरोपों का भी जवाब दिया।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग 100 फीसदी निष्पक्ष है।हालांकि चुनाव आयोग ने माना कि मोरबी हादसे की वजह से चुनाव ऐलान में कुछ देरी हुई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि शब्द से ज्यादा हमारे कदम बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको कितना भी बोलकर समझाने की कोशिश करूं उससे ज्यादा जरूरी है कि हमारे जो नतीजे आते हैं वो सही हैं या नहीं।अगर हम ये कहें कि चुनाव बाद के नतीजे में किसी किस्म की कमी है तो ये मतदाताओं का बहुत बड़ा अपमान है।
चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कई बार जो पार्टियां चुनाव आयोग की आलोचना करती हैं वही आश्चर्यजनक नतीजे पाती हैं।जो भी पार्टी या कैंडिडेट किसी कारण से सवाल उठाते हैं वो चुनाव के नतीजे के बाद देखते हैं कि परिणाम उन्हीं के पक्ष में है उन्हें तो सवाल नहीं उठाना चाहिए था।कई बार पार्टियां EVM बदलने की मांग करती हैं, लेकिन वही EVM मशीन ऐसा मांग करने वाली पार्टी को ही जीता देती है तो फिर ऐसे सवाल बंद हो जाते हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता हमारी विरासत है और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में इसके लिए देश को प्रशंसा मिलती है।
Read Also – ड्रोन को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए सीएम खट्टर ने अधिकारियों को क्या दिए निर्देश
साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्रिकेट के नियम का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी अंपायर के फैसले पर सवाल उठते है,लेकिन हमारे पास थर्ड अंपायर नही होता। चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा।
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं। राज्य की सीटों को क्षेत्रवार देखें तो मध्य गुजरात में 68, सौराष्ट्र एवं कच्छ में 54, उत्तर गुजरात में 32 और दक्षिण गुजरात में 28 सीटें आती हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। गुजरात चुनाव में दिव्यागों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात चुनाव में दिव्यागों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे
पिछले काफी समय से गुजरात की सत्ता में बीजेपी ही काबिज है, लेकिन इस बार समीकरण बदले नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक बीजेपी और कांग्रेस के बीच राज्य में सीधा मुकाबला होता रहा है लेकिन पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है।ऐसे में इस बार कड़ा मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
