हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने किया दावा, भव्य बिश्नोई रिकॉर्ड मतों से होंगे विजयी

(सतनाम सिंह): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा जजपा गठबंधन के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में आज जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीटिंग कर फैसला करेंगे कि आदमपुर उपचुनाव में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कब प्रचार करेगा और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में फ़िलहाल दो तरह के चुनाव चल रहे है। जिला परिषद और आदमपुर उपचुनाव के चुनाव में लोकल स्तर पर चुनाव के समीकरण रोजाना बदल रहे है। आज दोनों चुनावों में किसी नतीजे पर पहुंचना बहुत जल्दी होगा लेकिन उन्होंने दावा किया है कि आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत होगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज अपने पर सिरसा निवास पर लोगों की दिवाली की बधाई दे रहे थे। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला , राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे।

सिरसा आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तक आदमपुर उपचुनाव में जेजेपी पार्टी नेताओं की ओर से प्रचार का शेड्यूल तय नहीं हुआ है और इसी सिलसिले में मंगलवार को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उनके निर्देशों के आधार पर ही पूरी पार्टी प्रचार के लिए आदमपुर में जल्द ही जुटेगी । उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनावों में भी गठबंधन विजयी होगा। वही भूपेंद्र सिंह हुडा द्वारा आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ कहने के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आदमपुर किसका गढ़ है इसकी जानकारी तो हुडा को समय ही बताएगा। उन्होंने कहा कि हुडा तो ऐलनाबाद और बड़ोदा को भी कांग्रेस का गढ़ मानते थे लेकिन अपने ही दोनों गढ़ों में कांग्रेस का किला ढह गया था।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन के तीन साल बेहतरीन रहे है गठबंधन सरकार ने तीन सालों में काफी विकास कार्य करवाए है और आगे के 2 सालों में गठबंधन सरकार विकास कार्य तेजी से करवाएगी। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस द्वारा चुनाव के संदर्भ में राम रहीम की पैरोल देने पर आपत्ति जताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम रहीम का लीगल मैटर है किसी भी कैदी को एक अवधि के बाद पैरोल लेने का अधिकार है । कैदी को पैरोल मिलना जेल मैनुअल के हिसाब उसका अधिकार है । उन्होंने कहा कि किसी को लगता है कि राम रहीम की पैरोल को लेकर सरकार ने लीगल कदम नहीं उठाया तो सरकार के खिलाफ अपील कर सकते है।

Read also:सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा में किए गए बदलाव

वही जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव की तैयारियां भी पार्टी की और से चल रही है जिला परिषद के लिए उनकी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे है हालाँकि अजय चौटाला ने कहा कि जिला परिषद में उम्मीदवार पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में अभी वे प्रचार में नहीं गए है। उन्होंने आदमपुर को भजन लाल का गढ़ बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि गढ़ तो राजा महाराजाओं के होते थे प्रजातंत्र में गढ़ किसी भी नेता का नहीं होता है गढ़ तो प्रजा का होता है जनता जिसे चाहेगी उसका गढ़ बनाएगी। अजय चौटाला ने कांग्रेस द्वारा आदमपुर उपचुनाव में जीत का दावा करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तो देश भर में धरातल में जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस की कमान भूपेंद्र सिंह हुडा के हाथों में हो वो कांग्रेस निकट भविष्य में जल्द खत्म हो जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *