हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने होमगार्ड भर्ती में मिली अनियमितताओं को लेकर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दिए जांच के आदेश

हरियाणा।(रिपोर्ट- अनिल कुमार) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक्शन मोड में नजर आ रहे है। प्रदेश में हुई होमगार्ड की भर्ती में अनियमितताओं पर शिंकजा कसने के साथ उन्होंने बरोदा उपचुनाव को लेकर हो रही जनसभाओं, मुंबई में कंगना रनौत और संजय राउत विवाद को लेकर मचे सियासी घमासान पर भी बड़ा बयान दिया है।

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में होमगार्ड की भर्ती में मिली अनियमितताओं को चलते स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दिए गए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि ढाई सौ के करीब होमगार्ड की भर्तियां हरियाणा प्रदेश में हुई हैं, जिसमें अनियमितताएं पाई गई हैं।

इसके साथ ही बरोदा उपचुनाव को लेकर हो रही जनसभाओं पर अनिल विज ने कहा कि कोई भी प्रदेश में अगर जनसंख्या इकट्ठा करेगा, मास्क नहीं पहनेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अनिल विज ने यह भी कहा कि बिना परमिशन के किसी को भी असेंबली करने की इजाजत ना दी जाए। साथ ही विज ने यह भी कहा कि अगर किसी को इजाजत दी जाती है, तो उससे यह भी पूछा जाए के इस जनसभा का लीडर कौन है और किसके कहने पर इतने लोग इकट्ठे किए गए हैं ।

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला बोलने से पहले सोचते नहीं है। उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़े जाने को लेकर कहा कि यह देश सबका है, कोई भी कहीं पर भी अगर इस देश को टुकड़े-टुकड़े करके देखने की कोशिश करता है। वह देश का दुश्मन है, इस देश के हर प्रांत पर हर व्यक्ति का उतना ही अधिकार है। जितना उस प्रदेश में रहने वाले लोगों का है, किसी को जाने से रोका नहीं जा सकता, किसी पर रुकावट नहीं पैदा की जा सकती। महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि हमने कंगना रनौत का अवैध निर्माण गिराया बहुत अच्छी बात है, अगर उन्होंने मुंबई के सारे अवैध निर्माण गिरा दिए और एक तरकीब से गिरा दिया बहुत अच्छी बात है लेकिन चुन चुन कर कार्य करना और प्रताड़ित करना गलत बात है। यह किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter