तेलंगाना: बीती रात सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना में 8 लोगो की मृत्यु हो गई। जबकि घटना के बाद देर रात ही बचाव अभियान चलाया गया अभियान में कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन 8 लोगो की मौत ने क्षति पहुंचाई है। परिजनों के बीच दुःख का माहौल है। दरसल देर रात होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। जिससे ऊपरी फ्लोर में धुंआ हो गया। जानकारी में बताया जा रहा है की अबतक आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। बचाव अभियान जारी है।
चंदना नॉर्थ जोन DCP ने बताया है कि आग कल रात करीब 9:30 बजे बेसमेंट में लगी थी जहां इलेक्ट्रिक बाइक रखी थीं। सबसे पहले आग कहां लगी इसकी सूचना अभी नहीं मिली है। घटनास्थल पर आग की वजह से काफी धुआं हो गया था जिसकी वजह से लोग कूदने लगे थे जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने द्वारा बचा लिया गया। बता दें घटना के दौरान कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगाई जिन्हे स्थानीय लोगों ने बचा लिया। मौके पर पहुंचे फायर टेंडर ने भी लोगों को बचाया। हालांकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Read also:भारतीय मजदूर संघ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बीच हुई बैठक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
घटना पर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने ने चिंता जताई है उन्होंने कहा है कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे घटी।साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
