फतेहाबाद में हजारों क्विंटल पराली में लगी भीषण आग

 हरियाणा(रिपोर्ट- रमेश भट्ट) :  फतेहाबाद के गांव धोलू में किसानों द्वारा एकत्रित की गई हजारों क्विंटल पराली में आग लग गई जहां  दमकल की 3 गाड़ियों ने घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया बताया जा रहा है  गांव के पशु अस्पताल के पास चार दिवारी के भीतर रखी गई पराली में बड़े स्तर पर आग लग गई थी ।  फायरमैन सतबीर ने बताया- हमें आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद  3 गाड़ियों को अलग-अलग जगहों से  मौके पर भेजा गया  और अब आग पर काबू पा लिया गया है ।
 गांव धोलू में देर शाम  स्टोर की गई पराली की एक बड़ी खेप में अचानक आग लग गई। आग लगने की जो तस्वीरें सामने आईं वे काफी डराने वाली दिखीं। आग की बड़ी लपटें और धुएं का गुब्बार देखकर लोग घबरा गए। चूंकि जिस स्टोर की गई पराली में आग लगी वह पराली गांव के पशु अस्पताल की चार दिवारी में रखी गई थी इसलिये आबादी के नजदीक के कारण ग्रामीण अधिक चिंतित हुए।
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां अलग-अलग जगहों से मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन दमकल विभाग के फायरमैन सतबीर सहारण के अनुसार आग किसी शरारती तत्व की हरकत है। फायरमैन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद भूना, रतिया और धारसूल से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। काफी देर बार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी गाड़ियां वापिस दमकल केंद्र लौट चुकी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *