हम दोनों मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिए तैयार: एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बीच भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय वायुसेना चीफ ने बयान दिया है कि हम दोनों मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं और हमारी क्षमताओं ने विरोधियों को चौकाया है।

लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है। वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि भारत दोनों फ्रंट पर युद्ध करने के लिए तैयार है।


भारत के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया के इस बयान से यह साफ हो गया है कि चीन और पाकिस्तान की ओर से तनाव की स्थिति को लेकर भारत पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है। उन्होंने कहा कि ‘लद्दाख तो काफी छोटा इलाका है। हमने कई ऑपरेशनल इलाकों में अपनी तैनाती कर रखी है ताकि किसी भी आपात स्थिति में हम तुरंत ऐक्टिव हो पाएं। जहां तक चीन को चुनौती देने की बात है, हां हम उन्हें किसी भी वक्त चुनौती दे सकते हैं।उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और देश की जीत दिलाएंगे।

 

मई में हमें चीन की हरकतों का अहसास हुआ था। जैसे ही चीन ने हरकत की हमने उसी के हिसाब से तुरंत कार्रवाई की। वायुसेना और सेना की कार्रवाई वैसी ही थी। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिक इस समय हर साल आते थे लेकिन इसबार उन्होंने अलग हरकत की। ही हमें पता चला हमने तुरंत और बेहतरीन कार्रवाई की। बढ़ते तनाव के बीच हमने LAC पर सैनिकों की तैनाती की। सेना को जिस चीज की जरूरत थी उसे वायुसेना ने पूरा किया।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *