सस्ते आईफोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार !

दिल्ली में आईफोन के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने इस मामले में सरगना के भाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साइबर सेल ने दुबई से सस्ते आईफोन दिलाने के नाम के नाम पर रुपयों की ठगी करने वालो का भंडाफोड़ किया है।

आपको बता दें, आईफोन के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस को छह शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान सरगना के भाई को धर दबोचा और अब उससे पूछताछ जारी है।

टेलीग्राम के जरिए सस्ते आईफोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना दुबई में है। डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया कि मौर्या इंक्लेव निवासी रितू सूद की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को एफआआईर दर्ज की थी, ऋतु ने बताया था कि उनके टेलीग्राम एप पर सस्ते आईफोन 11 प्रो मैक्स खरीदने का लिंक आया था, जिसमें पेटीएम के जरिए 17 हजार देने पर डिलवरी करने की बात कही गई थी। पीड़िता को जब तक इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है उससे पहले पेटीएम के थ्रू पैसे भी दे दिए गए थे। जब उसको आईफोन की डिलीवरी नहीं की गई, तब पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की वारदात मौर्य एनक्लेव थाने जाकर बताई। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज किया और फिर मामले की जांच शुरू कर दी।

ठगी के इस मामले को लेकर पुलिस ने एसएचओ की निगरानी में एक टीम का गठन किया और पूरे मामले की जांच शुरू की। फिर पुलिस ने पेटीएम के जरिए जिन खातों में रुपये डाले गए थे, उसके खाता धारक अजय कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अजय ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक में काम करता है और वह काल सेंटर कर्मियों के सम्पर्क में था जिनसे डाटा लेकर वह ठगी करता था। जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना अजय का भाई विजय है जोकि दो साल से दुबई में रह रहा है।

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में अभी तक पांच और शिकायतें पुलिस को मिली हैं। आरोपियों के खाते से 15 लाख रुपये की रकम का लेनदेन हुआ है। पुलिस के अनुसार पीड़ितों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter