IPL 2020- डी विलियर्स के तूफानी ‘छक्के’ से शारजाह में लगा ट्रैफिक जाम !

शारजाह– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाफ 82 रनों की शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की इस जीत में एबी डीविलियर्स का बड़ा योगदान रहा। Mr. 360 नाम से मशहूर डी विलियर्स ने आतिसी पारी खेलते हुए मात्र 33 गेंदों में 73 रन बनाए। इस पारी के दौरान चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एबीडी ने 5 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए, इस दौरान उन्होंने दो बार गेंद को स्टेडियम के बाहर भी भेजा।


खास बात ये रही कि जहां डीविलियर्स ने अपनी पारी से केकेआर की बॉलिंग को जाम कर दिया। वहीं स्टेडियम के बाहर भी उनकी बल्लेबाजी से जाम लग गया। जी हां सच में डी विलियर्स के एक तूफानी छक्के के कारण शारजाह में स्टेडियम के बाहर ट्रैफिक जाम लग गया। इसी बीच, डीविलियर्स के एक छक्के ने शारजाह की सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी लगा दिया।

दरअसल, यह हुआ पारी के 16वें ओवर में जब केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने ओवर की चौथी गेंद को एकदम डीविलियर्स की रेंज में फेंक दिया, जिस पर एबी ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर मार दिया। डीविलियर्स की यह गेंद बाहर सड़क पर जा चल रही एक कार में जाकर लगी, जिसके चलते सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। डीविलियर्स ने एक बार और इसी तरह से गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाया। डीविलियर्स के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैच का संक्षिप्त विवरण

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को 194 रनों के मजबूत टोटल तक पहुंचाया। जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। परिणामस्वरूप कोलकाता 20 ओवरों में महज 112 रन ही बना सकी और नौ विकेट खो दिए। इस तरह आरसीबी ने 82 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। आरसीबी ने 7 मैच में 5 जीत दर्ज कर ली है, जबकि आईपीएल 2020 में उसको दो हार का सामना करना पड़ा है। कोहली ब्रिगेड का अगला मैच गुरुवार(15 अक्टूबर) को किंग्स इलेवन पंजाब से शारजाह में होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *