IPL 2020- वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज, KKR ने DC को दी मात

अबु धाबी– कोलकाता नाईटराइडर्स (KKR) ने शनिवार को IPL 2020 के 42वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। केकेआर की इस जीत में वैसे तो कई हीरो रहे, लेकिन मिस्ट्री मैन कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से आज निश्चित ही पूरी दिल्ली को घुमा दिया। वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके और दिल्ली की हार का अहम कारण बने।


चक्रवर्ती के अलावा कंगारू मैन पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और एक विकेट किवी स्टार लॉकी फर्ग्युसन को मिला। इसी के साथ 195 रनों के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी दिल्ली 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 47 रनों की पारी कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली। इसके अलावा सात खिलाड़ी दिल्ली के दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

Also Read- कपिल देव सीने में दर्द के चलते दिल्ली के अस्पताल में एडमिट

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद अय्यर ने केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। केकेआर की तरफ से नितीश राणा ने शानदार 81 और सुनील नरेन ने 64 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से रबाडा, स्टॉयनिस और नॉर्ट्जे  ने 2-2 विकेट झटके।

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली आज के मैच के पहले 10 में से 7 मैच जीतकर बराबर अंकों वाली मुंबई से नीचे दूसरे स्थान पर थी। वहीं इस हार के बाद भी दिल्ली की पोजीशन पर तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन नेट रनरेट जरूर खासा गिर जाएगा। दूसरी ओर केकेआर आज के मैच से पहले 10 में से 5 जीत और 5 हार के साथ चौथे नंबर पर थी जो जीत के बाद भी बरकरार रहेगी। अब देखना होगा शाम के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब क्या उलटफेर करती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *