अनुच्छेद 370 का समर्थन करने पर घिरे चिदंबरम, जेपी नड्डा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)– बिहार चुनाव के बीच आर्टिकल 370 को लेकर नई राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है पूर्व गृहमंत्री कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आर्टिकल 370 का समर्थन किया है। इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे देश बांटने की कांग्रेस की डर्टी पॉलटिक्स बताते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।

जम्मू कश्मीर में Article 370 का समर्थन कर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम घिर गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के पास गुड गवर्नेंस का कोई एजेंडा नहीं है इसीलिए बिहार चुनाव से पहले वो भारत को बांटने वाली डर्टी ट्रिक्स इस्तेमाल कर रही है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और पी. चिदंबरम कहते हैं कि कांग्रेस आर्टिकल 370 को दोबारा लागू करवाना चाहती है। यह बेहद शर्मनाक है।

इससे पहले पी. चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 का समर्थन करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान हटाने संबंधी फैसलों को निरस्त करना चाहिए।

पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के मकसद से वहां के मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों का साथ आना एक ऐसा घटनाक्रम है जिसका भारत के सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.’

चिंदबरम ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्थिति और अधिकारों की बहाली के लिए भी दृढ़ है।

चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2019 को लिए गए मनमाने और असंवैधानिक फैसलों को रद्द किया जाना चाहिए।

इधर बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बीजेपी पर हमला बोला।

सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।

बहरहाल बिहार चुनाव में अलग-अलग मुद्दों को लेकर राजनीतिक घमासान गहराने लगा है और आर्टिकल 370 को लेकर नई लड़ाई देखने को मिल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *