किसानों के समर्थन में वकीलों ने की हड़ताल, कहा किसानों पर दर्ज मुकदमों को लड़ेंगे नि:शुल्क

हरियाणा (रिपोर्ट- प्रदीप साहू) : “ भारत बंद” का चरखी दादरी में पूरी तरह से असर देखा गया। बाजार पूरी तरह से बंद रहे, बसों का चक्का जाम रहा। खाप पंचायतों ने सामाजिक संगठनों के साथ भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया वहीं वकीलों ने किसानों के समर्थन में कलम छोड़कर हड़ताल की और किसानों पर दर्ज मुकदमों को नि:शुल्क लड़ने का ऐलान किया। उधर प्रशासन की ओर से 11 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

कृषि अध्यादेशों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर आंदोलनरत किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर चरखी दादरी में खाप पंचायतों से लेकर सामाजिक संगठन, वकीलों सहित आमजन सड़को  पर उतरा और बंद को सफल बनाया। फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में सामाजिक संगठनों ने व्यापारियों व आमजन के साथ बाजार बंद करवाते हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ALSO READ-कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा, करीब एक दर्जन लोग हुए घायल

वहीं जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा की अगुवाई में वकीलों ने कलम छोड़ हड़ताल करते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया साथ ही बाजारों में रोष स्वरूप जुलूस निकाला। इसके अलावा कर्मचारी संगठनों ने भी किसानों के समर्थन में भारत बंद में हिस्सा लिया।

फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि बाजार पूरी तरह से बंद हैं और भारत बंद सफल हुआ है। अब खाप पंचायतें आमजन के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे। बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा ने कहा कि वे किसानों के साथ हैं। किसानों पर दर्ज मुकदमें दादरी जिला बार द्वारा नि:शुल्क लड़े जाएंगे और उनके समर्थन में दिल्ली बार्डर पर भी पहुंचेंगे। वहीं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार अंकित कुमार ने बताया कि भारत बंद के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। जिन क्षेत्रों में रोड जाम किया गया है, वहां रोड डायवर्ट कर दिए हैं ताकि बंद के दौरान आमजन को परेशानी ना हो।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *