ओडिशा में 14 दिनों के लॅाकडाउन का ऐलान, जान लें यह जरुरी नियम

कोरोना महामारी से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है इसी बीच ओडिशा में  14 दिनों के लॅाकडाउन का एलान  कर दिया है जो कि 5 मई से लागू होगा ।ओडिशा मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से यह आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 5 मई से 19 मई तक राज्य में लाॅकडाउन रहेगा ।

 

आधिकारिक आदेश के अनुसार लोग लाॅकडाउन के दौरान कुछ खरीदने  के लिए  अपने घर से 500 मीटर की दूरी तक ही जा सकेंगे इसके साथ ही  लोगो  को सप्ताह के अंतिम दिन भी चिकित्सा संबंधी  सेवाओं की अनुमति  रहेगी। इसके अलावा लोगो को सप्ताह के अंतिम दिन घर से बाहर जाने की इजाजत नही होगी ।

 

 

ALSO READ- UP Panchayat chunav parinam : आज आएंगे यूपी पंचायती चुनाव के नतीजे

 

कोरोना हर दिन देश में नया रिकाॅर्ड बना रहा है सरकार की मदद के बावजूद लोग खुद को  लाचार महसूस कर रहे हैं । कई लोगो की जान कोरोना से बचाव की सामग्री के अभाव में जा रही है । ऑक्सीजन की कमी थमने का नाम नही ले रही है ऐसे में जरुरी है कि जो लोग फिलहाल सुरक्षित हैं वो एहतियातन बरतें लापरवाही ना करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें ।

 

 

बता दें  पिछले 24 घंटो में देश में  कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए और 3,689 लोगों की हुई मौत हो चुकी है ।इस के अलावा देश में कुल  1,95,57,457 केस देश में है जिनमें से  33,49,644 एक्टिव केस मौजूद है । इसमें से 1,59,92,271 लोग ठीक हो चुके हैं । देश में कुल मौत का आंकड़ा  2,15,542 तक पंहुच चुका है ।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *