महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और नमाज को लेकर लाउडस्पीकर विवाद तेज

राज ठाकरे के आह्वान पर उनके समर्थकों ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया | Total tv, आज की ताजा खबरें, newshindi

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट हाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और नमाज को लेकर लाउडस्पीकर विवाद तेज हो गया है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दिवंगत बाला साहब ठाकरे के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है।

इस वीडियो में बाला साहब लोगों को बता रहे हैं कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए। वीडियो में वे मराठी भाषा में बोल रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जिस दिन मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद करवाए बिना हम नहीं रह पाएंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आगे न आए। हमारे हिंदू अगर कुछ गलत करते हैं तो हमें आकर बताओ, उस समस्या को लेकर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा कि हम कानून का पालन करवा रहे हैं और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवा रहे हैं।

हालांकि इसके साथ ही राज ठाकरे ने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने की बात दोहराई और कहा कि कई जगह पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर आजान नहीं किया जा रहा है, लेकिन जो लोग अभी भी नहीं समझ रहे वहां दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा करायी जाएगी।

 

Read Also डेनमार्क में प्रधानमंत्री ने मोदी ने दूसरे इंडो-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

 

इससे पहले मंगलवार को MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने निवेदन में सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा था कि आप बाला साहब की सुनेंगे या आपको सत्ता की कुर्सी पर बैठाने वाले शरद पवार की सुनेंगे?

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आह्वान पर उनके समर्थकों ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच, प्रशासन की तरफ से MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी की जा रही है। शिवसेना ने पलटवार करते हुए कहा है कि अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलेगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर संबंधी दिशा निर्देशों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और कोई भी उनकी पार्टी को हिंदुत्व ना सिखाए। BJP और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नाम लिए बिना राउत ने कहा कि लोग उन लोगों पर गौर नहीं करते, जो छद्म हिंदुत्ववादियोंके समर्थन से शिवसेना के खिलाफ साजिश रचते हैं।

बहरहाल महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर माहौल गर्म है और राज ठाकरे अघाड़ी सरकार पर नएनए राजनीतिक वार कर रहे है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *