Maharashtra Politics: बागी विधायकों पर CM Uddhav का कड़ा एक्शन, एकनाथ शिंदे सहित 9 मंत्रियों से छीना पद

Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे सहित 9 मंत्रियों से छीना पद, | Total tv news,

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान लगातार जारी है। वहीं अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बगावचत कर चुके विधायकों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल, अब उद्धव की तरफ से बागी मंत्रियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए उनसे मंत्रिपद छीनकर दूसरे विधायकों को सौंप दी गई हैं। वहीं यह बड़ा कदम उठाते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि, सियासी जंग के बीच सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए।

बागी विधायकों पर शिवसेना की कड़ी कार्यवाई

मिली जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की तरफ से शिवसेना से बगावत कर चुके कुल 9 बागी मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंप दिए गए। बता दें कि, इसकी शुरुआत एकनाथ शिंदे से ही की गई उनका विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है। वहीं गुलाब राव पाटील का विभाग अनिल परब को दिया गया है। इसी के साथ ठाकरे की तरफ से की गई इस कार्यवाई को लेकर सीएमओ की तरफ से कहा गया है कि, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा अनदेखी न हो।

 

Read Also – आप मंत्री सत्येन्द्र जैन की 11 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

 

इन 9 बागी विधायकों के छीने गए मंत्रीपद

जिन 9 बागी विधायकों के मंत्रीपद किसी और के सौंपे गए हैं उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
1- एकनाथ शिंदे का विभाग सुभाष देशाई को दिया गया।
2- गुलाब राव पाटिल का विभाग अनिल परब को दिया गया।
3- राजेंद्र येड्रावकर का विभाग विश्वजीत कदम, प्राजक्त तानपुर, सतेज पाटिल, अदिती तटकरे को दिया गया।
4- अब्दुल सत्तार का विभाग प्राजक्त तानपुरे, सतेज पाटिल, अदिति तटकरे को दिया गया।
5- शंभूराजे का विभाग (वित्त, नियोजन, कौशल विकास) विश्वकदम को दिया गया।
6- शंभूराजे देशाई का विभाग संजय बनसोडे को (गृह ग्रामीण राज्यमंत्री) दिया गया।
7- बच्चू कडू का विभाग अदिति तटकरे, सतेज पाटिल, संजय बनसोडे और दत्तात्रेय भरणे को दिया गया।
8- उदय सामंत का विभाग आदित्य ठाकरे को दिया गया।
9- दादा भुसे और संदीपान भुमरे का विभाग शंकरराव गडाक को दिया गया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *