नैना चौटाला ने अभय चौटाला पर साधा निशाना और शराब घोटाले की SET जांच रिपोर्ट पर दिया ये बयान

हरियाणा में सियासी घमासान और वार – पलटवार का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता जी व बाढ़ड़ा सीट से जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना चौटाला ने अपने देवर अभय चौटाला पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले की जांच के लिए बनाई गई एसईटी टीम की गृह विभाग को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

करनाल में नैना चौटाला ने अभय चौटाला पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ बोलना होता है वो बोले बगैर रह नहीं सकते , इसलिए काम सिर्फ बोलना है। ओमप्रकाश चौटाला बच्चों के दादा हैं, वो चाहे बच्चों को गालियां दें, उन्हें डंडे से मारे मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगी। इस तरह से इनोलो और जननायक जनता पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है।

इसके अलावा नैना चौटाला ने लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाला मामले को लेकर गृह विभाग को सौंपी गई SET की जांच रिपोर्ट पर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तनातनी पर मिलाजुला बयान दिया है कि दुष्यंत चौटाला अपनी जगह सही हैं और हो सकता है मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अपनी जगह सही हों। ये दोनों के अपने-अपने विभागों का मामला है।

गौरतलब है, शराब घोटाले की जांच के लिए बनी एसईटी की टीम द्वारा बीते गुरुवार को गृह विभाग को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच फिर से ठन गई है। इस मामले पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शराब घोटाले पर गृह विभाग को सौंपी गई एसईटी टीम की जांच रिपोर्ट को लेकर कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा एसईटी की जांच रिपोर्ट का खंडन करने और गृह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने पर बयान देते हुए कहा है कि किसी के मानने या ना मानने से व्यवस्थाएं नहीं चलतीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter