मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

News Hindi Today, महंगाई पर संसद में हुई जोरदार बहस | Total tv | Latest news,

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट महंगाई और GST जैसे मुद्दों पर संसद में विपक्ष आक्रामक रहा। मंगलवार को पूरे दिन संसद में कामकाज लगभग ठप्प रहा। राज्यसभा में भी कामकाज बाधित किया गया, हीं लोकसभा में भी कार्यवाही नहीं चल पायी।

विपक्षी सांसद महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की। सांसद अपने साथ तख्तियां लेकर भी आए थे। हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही।

लोकसभा में आज भारतीय अंटार्कटिक बिल, 2022 एजेंडे में शामिल था राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और डिलीवरी सिस्टम विधेयक, 2022 भी पेश किया जाना था। लेकिन विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया और संसद में कामकाज ठप्प रहा

लोक सभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला के कड़े तेवर दिखाए। स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों को कड़ी नसीहत दी। हंगामे के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन के भीतर और बाहर दौहरा रवैया नहीं चलेगा। स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर किसानोंमहंगाई की बात करते हैं

सदन में किसानोंमहंगाई पर बात नहीं करते, पिछले सत्र में महंगाई पर चर्चा करवाई थी, विपक्ष ने तब महंगाई पर चर्चा ही नहीं की। स्पीकर ओम बिरला ने तल्ख लहजे में कहा कि आज भी विपक्ष ने किसानों के मुद्दों पर प्रश्न लगाए हैं, लेकिन विपक्ष सवाल करने की जगह हंगामा कर रहा है। लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आना नियमानुसार उचित नहीं,सदस्य सिर्फ हाथ में नियम की किताब नहीं रखें, उस किताब को पढ़ें भी

 

Read Also Nupur Sharma को कोर्ट की तरफ से मिली अंतरिम राहत, 10 अगस्त तक रोकी गई गिरफ्तारी

 

इधर राज्यसभा में भी महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया राज्यसभा में विपक्षी हंगामे के दौरान सामूहिक विनाश के हथियार और डिलीवरी सिस्टम विधेयक, 2022 पारित करने के लिए पेश किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर बिल पेश कर रहे थे। लेकिन विपक्ष नारे लगाता रहा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कुछ बोलने की अनुमति मांगी। पीठासीन उपसभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। जब मल्लिकार्जुन महंगाई पर बोलने लगे, तो उन्हें कहा गया कि अगर आपको बिल पर बोलना है, तो ही इजाजत दी जाएगी। इसके बाद उन्हें बोलने नहीं दिया गया।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि ज़रूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विपक्ष के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दों पर संसद में प्रदर्शन किया गया। इसपर राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की और सरकार पर निशाना साधा है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *