दुष्यंत के डिप्टी सीएम बनने से संतुष्ट नहीं बल्कि सीएम बनाने का है टारगेट : दिग्विजय चौटाला

इनेसो के कार्यकर्ता सम्मेलन

चरखी दादरी(प्रदीप साहू )। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला चरखी दादरी में इनेसो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होनें लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनसो व कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते ही आज दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने हैं। मगर हम दुष्यंत के डिप्टी सीएम बनने से संतुष्ट नहीं है बल्कि अगला टारगेट उनको हरियाणा का सीएम बनाना ही है। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता दुष्यंत को पूरा मौका नहीं दे पाई थी। इसलिए सिर्फ डिप्टी सीएम ही बन पाए। अब आने वाले 2024 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह पूर्ण बहुमत से दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने के लिए इनसो ब्रिगेड पूरी ताकत के साथ मैदान में उतेगी।

इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा कि इनसो की ताकत के बल पर दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं। पूरे हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ही एकमात्र विकल्प है जो आगे 50 साल तक जनसेवा करेंगे। उन्होनें कहा कि पिछले चुनाव की कसर को इनसो व कार्यकर्ता पूरी लगन से पूरा करेंगे तो दुष्यंत चौटाला ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। दिल्ली में केजरीवाल को जनता ने जिस तरह से सीएम बनाया, उसी तर्ज पर हरियाणा में दुष्यंत चौटाला सीएम बनेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों को दिखाएंगे कि दुष्यंत के डिप्टी सीएम बनने से वे संतुष्ट नहीं बल्कि उनको सीएम बनाएंगे। कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों की भावनाओं में ना बहें, दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के लिए फील्ड में उतर जाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पांच अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस पर भीड़ जुटाकर राजनीति का दबाव बनाएंगे, यहीं दबाव हरियाणा में काम आएगा।

Read also: कर्नाटक: मैंगलोर मर्डर केस में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों की ऊपर से हवा बनाती है, जजपा नीचे से मेहनत करके हवा बनाएगी। जिस तरह सोनिया की हवा बनी तो हुड्डा का दांव लगा, मोदी की बनी तो औरों का दांव लग गया। कोविड के दो साल तक वे लोगों से दूर रहें, लेकिन पांच अगस्त के बाद गांव-गांव जाएंगे। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश द्वारा बनाई युवाओं की ग्रीन ब्रिगेड की बदनामी हुई, इनसो के गठन पर युवाओं को राजनीति का प्लेटफार्म दिया। मेहनत करने वाले कार्यकर्ता का स्वाभिमान कम नही होने देंगे, उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। जजपा ने वायदा किया की स्थापना दिवस के बाद विश्वविद्यालयों में सीधे छात्र संघ चुनाव कराये जायेंगे। छात्रसंघ चुनावों को लेकर विधानसभा में मुद्दे भी उठाये जाएंगे, ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

जजपा पार्टी में सीएम का चेहरा एकमात्र दुष्यंत चौटाला हैं और रहेंगे। गठबंधन में जजपा अपना धर्म निभा रही है, उम्मीद है भविष्य मेंभीये गठबंधन जारी रहेगा। कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने को लेकर चौटाला ने कहा की, जब तक वे शामिल ना हो जाएं, कुछ नहीं कहा जा सकता। राजनीति में कुछ भी संभव है, क्या पता कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल ही ना हों। जजपा ने जो वायदे किए थे सभी पूरे हुए, पेंशन 5100 देने का वायदा भी जल्द पूरा करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *