कोरोना मामलें में पुलिस अलर्ट, शादी-समारोह में कभी भी हो सकती है आपकी जांच

हरियाणा (रिपोर्ट-दिनेश कुमार ):  कोविड़-19 के बढ़ते मामलों को लेकर पलवल पुलिस अब अलर्ट हो गई है। पिछले लंबे समय से पलवल पुलिस जहां बगैर मास्क वाले लोगों के चालान काट रही थी तो अब  पुलिस रात के समय भी शादी-समारोह व बैक्वंट हॉलों में जाकर कोविड़-19 के नियमों की जांच कर रही है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।

जहां कोरोना अपने तीसरे चरण में फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। बात करें तो पलवल जिले की तो पलवल जिला कोरोना के हॉट स्पॉट माने जाने वाले गुरुग्राम व फरीदाबाद के नजदीक आता है। जहां लोग नौकरियों के लिए जिले से बाहर आते-जाते है वहीं हाल ही में शुरू हुए शादीयों के सीजन से बैक्वंट हॉलों में लोगों की बढ़ती संख्या और आवागमन से कोरोना का खतरा और बढ़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

कोविड़-19 विशेष अभियान के तहत बढ़ाई गई सुरक्षा –

रात के समय पलवल पुलिस शादी-समारोह, बैक्वंट हाल, होटलों में जाकर कोविड-19 के नियम अनुसार लोगों की संख्या, मास्क व सेनेटाइजर का अनिवार्य होना आदि नियमों की जांच कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को फिलहाल कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। कोविड-19 के नियम अनुसार बैक्वंट हाल, होटलों में आयोजित शादी-समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नही हो सकते तो वहीं फॉर्म हाऊसों में आयोजित कार्यकमों में 100 लोगों का शामिल होना अनिवार्य है। जिसमें सभी लोगों के मुंह पर मास्क होना चाहिए, एंट्री गेट पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल होना चाहिए।

ALSO READ-कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए पीएम मोदी कल तीन शहरों के दौरे पर

बीती रात पलवल पुलिस ने आधा दर्जन होटल, बैक्वंट हाल व फार्म हाऊसों में जाकर कोविड-19 के नियमों की जांच की। कई जगहों पर लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के दिखाई दिये । भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कोविड़-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिन के समय तो बैगर मास्क चलने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं तो वहीं रात के समय विवाह स्थलों पर जाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान कोविड-19 के अगले आदेशों तक जारी रहेगा और जो  नियमों का उल्लंघन करेगा उसके  खिलाफ कार्रवाई की  जाएगी।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *