31 जनवरी से होगा संसद के बजट सत्र का आगाज, दो चरणों में 8 अप्रैल तक चलेगा

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। 2 चरणों में होने वाला संसद का बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संसद का सत्र कराना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने वाली है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी।

केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा। राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद एक माह के अवकाश के बाद संसद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा। अवकाश की अवधि के दौरान विभागों से जुड़़ी संसदीय समितियां संबंधित मंत्रालयों को बजटीय आवंटन के पहलुओं की समीक्षा करती हैं।

Also Read UP Election 2022: अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

संसद का यह बजट सत्र कोरोना संक्रमण और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच शुरू होने जा रहा है। कई सांसद इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। पिछले दो वर्षों में तीन सांसदों और एक मंत्री की इस बीमारी से मौत हो गई। संसद सत्र को कैसे चलाया जाए, यह तय करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति 25 या 26 जनवरी के आसपास मिलेंगे। आपको बता दें कि संसद भवन के 700 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

संसद भवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मी कोरोना संक्रमित थे लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 700 पार कर गया है। पिछले तीन दिनों में ही करीब 43 फीसदी की वृद्धि इन आंकड़ों में हुई है।

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि संक्रमितों में से करीब 200 कर्मचारी राज्यसभा के हैं। बाकी लोकसभा एवं अन्य विभागों से जुड़े बताए जाते हैं। लोकसभा और राज्यसभा ने अपने एक तिहाई कार्मिकों को घर से काम करने की अनुमति दी है। जबकि 50 फीसदी अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति है। ऐसे में बड़ी संख्या में संक्रमण चिंता का विषय है। पिछले दिनों ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन में कोविड प्रोटोकॉल की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *