PM मोदी इस महीने की 28 तारीख को रेडियो पर मन की बात करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 28 तारीख को एक बार फिर रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश और विदेश में लोगों को संबोधित करेंगे और सभी के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

पीएम मोदी की मंथली होने वाली मन की बात का इस बार 74 वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी ने 'मन की बात' के आने वाले संस्‍करण के लिए अपने विचारों को साझा करने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया है।

लोग अपने संदेशों को रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल कर सकते हैं और NaMo ऐप ओपन फोरम या MyGov पर लिख सकते हैं। लोग 1922 में मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।

हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाली मन की बात में पीएम मोदी कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। 

साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उसके बाद 3 अक्‍टूबर 2014 को पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात के जरिये देश और विदेश के भारतीयों के साथ अपने मन की बात की थी जिसके बाद से लगातार हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी देशवासियों के साथ मन की बात करते रहे हैं। वहीं देश की जनता भी पीएम मोदी से मन की बात में जुड़ती है और चुनिंदा लोगों को मन की बात में पीएम मोदी से बात करने का मौका भी मिलता है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *