डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचे बर्खास्त PTI टीचरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चरखी दादरी। (रिपोर्ट- प्रदीप साहू) नौकरी बहाली की मांग को लेकर हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना और प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचे धरनारत बर्खास्त पीटीआई टीचरों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसु गैस गोले भी फेंके।

आपको बता दें, नौकरी बहाली की मांग को लेकर करीब तीन माह से धरनारत बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने दादरी दौरे पर आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से रेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे तो वहां तैनात भारी पुलिस बल ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई और दोनों तरफ काफी हंगामा भी हुआ। इसी बीच बैरिकेटस तोडक़र भागे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कई आंदोलनकारियों को चोटें भी लगी। आंदोलनकारियों के रुख को देखते हुए डिप्टी सीएम को रेस्ट हाउस का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

शुक्रवार को बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने कर्मचारी, किसान, खापों व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। तिकोना पार्क से प्रदर्शन करते हुए रेस्ट हाऊस की ओर कुच किया तो मौके पर भारी पुलिसबल तैनात था। रेस्ट हाऊस में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने बैरिकेटस क्रास करने की कोशिश की तो पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई। इसी बीच आंदोलनकारियों ने बैरिकेटस तोडक़र आगे बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे। एसपी विनोद कुमार ने उनको समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारी रेस्ट हाउस के समक्ष धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारी विनोद, कमलेश, फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार इत्यादि ने कहा है कि पुलिस ने क्रूरतापूर्वक प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है। ऐसे में वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और लगातार अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter