दिल्ली(तरुन कालरा):कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल की तुलना में आज कुछ कमी आई, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8 हजार 318 नए केस सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की मौत हुई है, वहीं इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए थे, कोरोना के इस बढ़ नए मामले के सामने आने के बाद देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 7 हजार 19 हो गई है.
Read also बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर “हल्ला बोल”
कोरोना से अब तक देश में कुल 4 लाख 67 हजार 933 लोगों की जान जा चुकी है, देश में अब तक 121.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक अहम बैठक करेंगे।
यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी और उन्होंने बताया, कोविड-19 और टीकाकरण अभियान की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज 10.30 बजे शीर्ष अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे ।
Read alsoसंविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया और विपक्षी पार्टी के शामिल नहीं होने पर प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया
डब्ल्यूएचओ की एक समिति ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप करार दिया है, कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

