पंजाब में सीएम भगवंत मान ने अपने कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त कर दिया है। सीएम ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद उन्हें पद से बर्खास्त किया है।
मामले पर सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है और दिल्ली और पंजाब की सरकारें बड़ी ईमानदार सरकारें हैं। हम 1 रूपये की हेरा–फेरी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टेंडर के बदले 1 पर्सेंट कमीशन मांग रहा था जिसको गंभीरता से लिया पर मैंने पार्टी की विधारधारा के खिलाफ ना जाते हुए डॉ विजय सिंगला के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा हूं। मैंने जब उनको इसके सबूत दिखाए तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी किया।
Read Also गोलियों की तड़तड़ाहत से फिर गूंजी दिल्ली, दूध सप्लायर पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
सीएम मान ने कहा कि चाहे कोई अफसर हो या किसी भी राजनीतिक पद पर कोई नेता हो या फिर विपक्ष और सरकार में ही क्यों ना हो कोई भी हेराफेरी नहीं कर पाएगा। इससे हम लोगों का एक पर्सेंट पैसा भी बचाएंगे और लोगों की जेब पर डाका नहीं डलने देंगे। आजादी के 75 साल बाद इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब किसी मंत्री को हटाया गया हो। पंजाब से पहले सिर्फ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट मंत्री को 5-6 लाख रूपये की रिश्वत मांगने के ऑडियो पर ही हटा दिया था और मामला सीबीआई को दे दिया था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद विपक्ष भी मुद्दा बना सकता है कि भगवंत मान की सरकार के दो महीने में ही कैबिनेट में एक मंत्री पकड़ा गया पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी मैं ये कहना चाहता हूं कि उस भ्रष्ट मंत्री पर एक्शन भी मैं ही ले रहा हूं। इससे पहले कुछ सीएम ये कबूल भी कर चुके हैं कि उनके मंत्रिमंडल में कुछ मंत्री करप्शन से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और इसलिए हम अपने मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं और पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है…@ArvindKejriwal जी ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई अपना हो या बेगाना
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया…साथ ही FIR के आदेश दिए pic.twitter.com/VBTPeWqUSR
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 24, 2022
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
