क्या होती हैं ‘क्लोन ट्रेन’, 21 सितंबर से शुरू होंगी 20 जोड़ी ट्रेन, जानिए कैसे मिलेगा टिकट !

नई दिल्ली (रिपोर्ट-अनिल सिंह): देश मे अनलॉक के फोर्थ फेज की प्रकिया शुरू होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 21 सितंबर से 20 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें चलेगी। ये ट्रेन भीड़-भाड़ वाले रूट पर चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से लोगों को कन्फर्म टिकट हासिल करने में भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। सभी क्लोन ट्रेन एसी होगी।

कोरोना महामारी के चलते रेलवे अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेन चला रहा है। स्पेशल ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 21 सितंबर से चुनिंदा रूटों पर 20 जोड़ी ‘क्लोन ट्रेन’ चलाने का फैसला किया है। ये क्लोन ट्रेन आरक्षित के साथ वातानुकूलित होंगी । रेलवे के मुताबिक यात्रियों को इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 10 दिनों पहले मिलेगा। क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक के होंगे।

क्या होती हैं क्लोन ट्रेन ?

क्लोन किसी भी ओरिजिनल ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन को कहते हैं। यह ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन के रूट पर ही चलती है। इन्हें किसी खास रूट पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाया जाता है। क्लोन ट्रेन इसलिए भी क्योंकि रेलवे रूट पर दूसरी ट्रेनें बढ़ाने के बजाय पहले से चल रही ट्रेन के नाम पर ही वैसी ही एक और ट्रेन बढ़ा देती है, इससे बढ़े हुए यात्रियों को सुविधा होती है।

Also Read: IPL 2020- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कांटे की टक्कर से पहले ये रिकॉर्ड जरूर जानिए !

यात्रियों से हमसफर ट्रेन रैक के साथ 18 कोच वाली क्लोन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों जितना वसूला जाएगा। जबकि दिल्ली-लखनऊ रूट पर 22 कोच वाली क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए जितना लिया जाएगा। इन क्लोन ट्रेनों में पहले से तय ट्रेनों के वक्त से पहले चलाया जाएगा। रेलवे की तरह से जानकारी दी गई है कि क्लोन ट्रेनें मौजूदा वक्त में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों से अलग होंगी।

क्लोन ट्रेन से जुड़ी जरूरी बातें !

  • इन ट्रेनों में रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। पहली बात को इन ट्रेनों की ओरिजिनल ट्रेनों से भी ज्यादा रफ्तार होगी, वहीं, इसके स्टॉपेज और हॉल्ट भी उसकी अपेक्षा कम होंगे। यानी क्लोन ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन की अपेक्षा कम जगहों पर रुकेगी।
  • क्लोन ट्रेन पूरी तरह से 3rd AC वाली ट्रेन होगी और इसे ओरिजिनल ट्रेन के तय वक्त से पहले चलाया जाएगा।
  • ये ट्रेनें उन ट्रैक्स यानी रूट पर चलाई जा रही हैं, जहां पर ट्रेनों की मांग ज्यादा है, या फिर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लंबी है।
  • क्लोन ट्रेनों के लिए 10 दिनों पहले से रिज़र्वेशन शुरू होगा। रेलवे ने बताया है कि इन 20 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा, वहीं लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए के बराबर होगा।

Also Read- NIA ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क को लेकर केरल-बंगाल में की छापेमारी, 9 गिरफ्तार

कहां से कहां तक और कहां से चलेंगी ट्रेन !

  1. नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली
  2. नई दिल्ली-राजगीर- नई दिल्ली
  3. नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली
  4. दिल्ली-मुजफ्फरपुर- दिल्ली
  5. नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली
  6. दिल्ली-कटिहार- दिल्ली
  7. न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी
  8. जयनगर-अमृतसर- जयनगर
  9. वाराणसी-नई दिल्ली- वाराणसी
  10. बलिया-दिल्ली-बलिया
  11. नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली
  12. सिकंदराबाद-दानापुरसिकंदराबाद
  13. वास्को-निजामुद्दीन-वास्को
  14. बेंगलुरु-दानापुर- बेंगलुरु
  15. यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर
  16. अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद
  17. अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद
  18. सूरत-छपरा-सूरत
  19. बांद्रा-अमृतसर-बांद्रा
  20. अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाई थी। बीते 12 मई को राजधानी ट्रेनें चलाई गई थीं। इसके बाद  बीते 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं । जिनमें स्लीपर क्लास भी शामिल था। इसके बाद  इसी महीने की 12 सितंबर से भारतीय रेलवे ने 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *