बॉलीवुड में कुछ स्टार्स की जोड़ी लोगों के दिलों पर छा जाती है। बॉलीवुड में जोड़ियों का ट्रायल फिल्मों के जरिए होता ही रहता है। जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
दोनों की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसके चलते फैंस कयास लगा रहे है कि श्रद्धा और रणबीर एक साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
वैसे फैंस रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी को ज्यादा पसंद करते है। खबर के अनुसार, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर दिखाई दिए थे।
Also Read Priyanka Chopra ने किया पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘Evil Eye’ का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने ही अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लव रंजन से मुलाकात की थी। बताया ये भी जा रहा है कि इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है।
वहीं, काफी पहले ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी जानकारी दी थी कि श्रद्धा-रणबीर लव रंजन की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 2021 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
लव रंजन ने इससे पहले फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन को साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन बताया जाता है कि किसी वजह से अजय देवगन ने ये फिल्म छोड़ दी थी।
Also Read लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना Indore, PM MODI ने जारी की रिपोर्ट
आपको बता दें, रणबीर कपूर के पास, लव रंजन की फिल्म के अलावा आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ भी है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है।
वहीं पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर भी इस बात को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर चुकी हैं कि वो लव रंजन की फिल्म और रणबीर कपूर के साथ काम करने वाली हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
