अभी भी नहीं हुआ शुरू हुआ रजिस्ट्री का कार्य, नया सॉफ्टवेयर बना लोगों की समस्या !

गुरुग्राम (गुलशन ग्रोवर की रिपोर्ट)– साइबर सिटी गुरुग्राम में अभी भी रजिस्ट्री का कार्य शुरू नहीं हुआ है । रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कतों के चलते गुरुग्राम जिले के डॉक्यूमेंट राइटर ,स्टाम्प वेंडर ,जिले के तहसीलदार , नायब तहसीलदार ,कम्प्यूटर ऑपरेटर व डीड राइटर को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में ट्रेनिंग दी गई है ।यह ट्रेनिंग गुरुग्राम जिला उपायुक्त की तरफ से एनआईसी यानी नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर की तरफ से दी गई ।

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री की तरफ से यह आदेश दिए गए कि जिन्हें ई-अपॉइंटमेंट लेने में दिक्कत आ रही है उन्हें एक ट्रेनिंग देकर इस पूरी समस्या से अवगत किया जाए । हालांकि यहां पर पहुँचे तमाम लोगों ने सरकार व अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए।

सरकार पर उठे सवाल ?

उन्होंने कहा कि सरकार का सॉफ्टवेयर अभी पूरी तरह से लागू नही हुआ है जिसके चलते ई -अपॉइंटमेंट लेने में काफी दिक्कत आ रही है । सरकार को पहले अपना सॉफ्टवेयर ठीक करना चाहिए उसके बाद इस तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम रखने चाहिए। जो अधिकारी इस ट्रेनिंग को दे रहे है उनसे कही ज्यादा तो हम ही जानते है।लेकिन इस ट्रेनिंग में जो ई -अपॉइंटमेंट लेने का तरीका बताया गया है, वह पूरी तरह से काम नही कर रहा है । हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से भी अभी कई खामियां हैं जो सॉफ्टवेयर में पूरी तरह से लागू नहीं की गई हैं । इस सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्री कराने से पहले सभी विभागों की एनओसी लेना अनिवार्य है। जिसके चलते दिक्कत आ रही है ।

वहीं ट्रेनिंग देने आए एडीआईओ यानी एडिशनल डिस्ट्रिक इंफोर्मेटिक ऑफिसर लक्ष्मी नारायण मित्तल ने कहा कि सॉफ्टवेयर पूरी तरह से पारदर्शी होगा जिसके चलते अभी सॉफ्टवेयर में कुछ खामियां है उन्हें जल्द ठीक किया जा रहा है । जिन तहसीलों में पहले दलाल के थ्रू रजिस्ट्रियां होती थी अब यह सॉफ्टवेयर लागू होने से उन पर रोक लग जायेगी । लक्ष्मी नारायण मित्तल ने यह भी कहा कि अभी लोगों को समझने में भी दिक्कत आ रही है और सॉफ्टवेयर में अभी काफी विभागों से अपडेट भी होना है जिसके चलते अभी ई-अपॉइंटमेंट लेने में लोगों को दिक्कत है। इसका जल्द समाधान कर सुचारू रूप से जल्द रजिस्ट्रियां शुरू हो जाएंगी।

Also Read- Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने तहसीलों में कृषि योग्य भूमि के टुकड़ों में अवैध रजिस्ट्री रोकने ,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान करने के लिए रजिस्ट्रियों पर 22 जुलाई से रोक लगा दी थी । लेकिन 17 अगस्त से रजिस्ट्री शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए थे । जिसको लेकर रजिस्ट्री में हो रहे गड़बड़ घोटाले को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक सॉफ्टवेयर शुरू किया गया था जिसमें बिना एनओसी के रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। लेकिन सॉफ्टवेयर काम नहीं करने के चलते अभी तक रजिस्ट्री शुरू नही हो सकी है ।

गुरुग्राम में 6 तहसीलों व 3 उपतहसीलों में जिले में रजिस्ट्री का कार्य किया जाता है जिसमे गुरुग्राम , सोहना ,पटौदी , फरुखनगर , मानेसर ,कादीपुर , वजीराबाद ,बादशाहपुर ,हरसरू में रजिस्ट्री का कार्य होता है लेकिन कहीं भी सॉफ्टवेयर काम न करने के चलते रजिस्ट्रियां नही हुई हैं। हालांकि रजिस्ट्रियां होने पर सरकार को करोड़ों रुपए के स्टांप से आमदनी भी होती है और लाखों रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी आती हैं। ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम में रजिस्ट्रियां कब शुरू होती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *