“धूम मूवी” से प्रेरित होकर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली (रिपोर्ट-दिवांशु मल्होत्रा) : कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने “धूम मूवी” से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाश और कमीशन पर लूट के लिए बाइक देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फ़ोन और 7 हज़ार रुपये भी बरामद किए है ।डीसीपी नार्थ दिल्ली एंटो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनवर, लालबाबू और अमित है. अनवर लूटपाट और चोरी के करीब 6 मामलों में और लालबाबू 9 मामलों में शामिल रह चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने स्नैचिंग के 20 मामलों का खुलासा किया है ।

स्नैचिंग के लिए कमीशन पर देता था बाइक-

पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गयी थी, कि एक शख्स यमुना फ्लाई ओवर पर फोन के ज़रिए नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहा था तभी पीछे से आए 2 युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। ACP कोतवाली और SHO धर्मेंद्र की देखरेख में ASI बाल हुसैन और कांस्टेबल मनीश की टीम ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से वारदात में शामिल मोटर साइकिल का पता लगा लिया ।
मोटरसाइकिल के मालिक अमित से पूछताछ की गई तो उसने साफ मना कर दिया की उसकी बाइक घर पर ही है, किसी को नही दी।हांलाकि जब पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो उसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक पर “भगवान भोले शंकर” का स्टीकर लगा हुआ था जो बाइक अमित की बाइक पर भी लगा हुआ था ।  आगे की  पूछताछ में पता चला की वो कमीशन पर अपने 2 साथियों को स्नैचिंग के लिए मोटरसाइकिल देता था । पुलिस के अनुसार अमित  4 घन्टे के लिए 3500 और उससे ज्यादा के लिए 7000 रुपये लेता था ।
पुलिस टीम ने फिर अमित से मिली जानकारी पर जब अनवर को पकड़ने के लिए उसके घर पर रेड की, तो वह पुलिस को देखते ही दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर भागने की कोशिश की जिसके चलते  घायल हालत में पुलिस ने अनवर को पकड़ा और उसके बाद  लालबाबू को भी गिफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में पता चला कि ये दोनों ही “धूम मूवी” से प्ररित थे और इसी तर्ज पर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *