फिरोजपुर झिरका में हिंदू-मुस्लिम एकता को देखकर दंग रह गए रॉकी मित्तल

मेवात। भाजपा के स्टार प्रचारक और पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने ऐतिहासिक शहर फिरोजपुर झिरका का दौरा किया। रॉकी मित्तल ने कहा कि ऐतिहासिक शहर फिरोजपुर झिरका का भाईचारा इतिहास काल का है। देश के अन्य क्षेत्रों के लोगों को यहां के लोगों से सीख लेनी चाहिए।

आपको बता दें, पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं जजपा नूह के जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद के निमंत्रण पर रॉकी मित्तल पहली बार फिरोजपुर झिरका पहुंचे। उन्होंने तिजारा रोड पर स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर पर महादेव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया। अरावली की वादियों में बने शिव मंदिर को देखकर गदगद हुए रॉकी मित्तल ने एक भजन महादेव का शूट करने का भी संकल्प लिया है। महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद वह श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों से भी रूबरू हुए और सिविल लाइंस पर स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में भी उन्होंने माथा टेका।

शिव मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों ने उनका व आजाद मोहम्मद का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह शॉल और पटखा भेंट किया। श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने भी रॉकी मित्तल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजाद हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है और उन जैसे नेता को तो भाजपा जैसी पार्टी में होना चाहिए। रॉकी मित्तल ने बताया कि चंडीगढ़ के दूसरे क्षेत्रों में मेवात को बदनाम किया जाता है लेकिन आज फिरोजपुर झिरका में पता चला कि यहां आपस में आपस में कितना भाईचारा है। साथ ही रॉकी मित्तल ने बताया कि उन्होंने सुना था कि फिरोजपुर में खाने के लिए कुछ भी स्पेशल नहीं है लेकिन यहां पर आकर जब उन्होंने देसी घी की इमरती और मूंग के दाल के लड्डू खाए तो पता चला कि यहां पर खाने में भी काफी खास मिलता है।

सिविल लाइंस पर स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में आकर रॉकी मित्तल ने महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज जो कुछ भी है महाराजा अग्रसेन की वजह से ही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter