नई दिल्ली: महिला रेसलिंग में देश को ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। 2016 में खेल रत्न से सम्मानित हुईं साक्षी ने अब अर्जुन अवॉर्ड पाने की इच्छा भी जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि वे ऐसा कौन सा पदक देश के लिए जीतकर लाएं कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए। साक्षी ने 2016 के रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ओर माननीय खेल मंत्री @KirenRijiju जी । pic.twitter.com/YF1hQuJfPi
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) August 22, 2020
दरअसल, साक्षी ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था। खेल मंत्रालय की स्पेशल कमेटी ने 29 खिलाड़ियों समेत साक्षी के नाम की भी इस सम्मान के लिए सिफारिश की थी। हालांकि, बाद में फाइनल लिस्ट से साक्षी का नाम हटा दिया गया था। इससे नाराज साक्षी ने ट्वीट कर मोदी से सवाल किया है। आपको बता दें कि साक्षी के साथ भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम भी अर्जुन अवॉर्ड की फाइनल लिस्ट से हटा दिया गया है। क्योंकि मीराबाई को भी 2018 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ खेल रत्न मिल चुका है।
Also Read- 28 साल में पहली बार पांच खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, जानिए किसे मिलेंगे अर्जुन अवॉर्ड ?
गौरतलब है कि साक्षी और मीराबाई का नाम अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिशी लिस्ट में आने के बाद से इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल समेत कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना भी की थी। सभी का कहना था कि खेल रत्न जैसा बड़ा सम्मान मिलने के बाद उन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देना सही नहीं है। उनकी बजाय यह सम्मान युवाओं को दिया जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे देश के लिए बेहतर कर सकेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
