हरियाणा: हरियाणा में 15 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल के द्वार नियमित कक्षाओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर सरकार ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से जुड़ी सभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
खासकर कोरोना की रोकथाम को लेकर स्कूल की कक्षाओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि बच्चों को शिफ्टों के हिसाब से बुलाया जाएगा या फिर एक दिन छोड़कर, अभी इस पर शिक्षा विभाग का मंथन चल रहा है।
Also Read हरियाणा रोडवेज को नहीं मिली पांच राज्यों से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति
दरअसल, अनलॉक-5 पर जारी गाइडलाइन के साथ ही प्रदेश में 15 अक्तूबर से स्कूल खोलना था। यह भी बताया था कि अब सरकार नियमित कक्षाओं के साथ स्कूल खोलेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई पर किसी तरह का असर न पड़े।
अभी तक बच्चे केवल स्कूलों में अध्यापकों से परामर्श हासिल करने जा सकते थे। हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने पर पहले तीन सप्ताह बच्चों की हाजिरी नहीं लगाई जाएगी ताकि बच्चों को हाजिरी के मानसिक दबाव से निजात मिल सके।
Also Read हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना से संक्रमित
इसके अलावा अभी किसी तरह भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूलों में कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे और सुबह की प्रार्थना भी नहीं होगी।
स्कूलों में सैनिटाइज, हाथ धोने के साबुन और बच्चों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अधिक से अधिक बच्चों के स्कूल आने पर सहमति मिले, इसे लेकर सरकार अभिभावकों को जागरूक भी कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
