काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो बम धमाके, 13 लोगों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो बड़े धमाके की खबर है। इन धमाकों में कम से कम 13 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, कई अन्य घायल हो गए हैं।

एयरपोर्ट के पास बने बरून होटल के नजदीक पहला धमाका हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। दूसरा धमाका भी एयरपोर्ट के नजदीक ही हुआ है।

पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से धमाका हुआ। काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है।

आईएसआइएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले पर पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर धमाका के बाद अफगानिस्‍तान में फ्रांसीसी दूत ने संभावित दूसरे हमले की चेतावनी दी और नागरिकों से कहा कि वह उस क्षेत्र को खाली कर दें।

Also Read गुरूवार को फिर ग्लोब मास्टर अफगानिस्तान से 35 लोगों को सुरक्षित भारत लेकर आया

बता दें, अफगानिस्तान में अमेरिकियों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़ी खतरों के कारण काबुल हवाईअड्डे से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही थी।

कई अमेरिकी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आफगानिस्तान में आईएसआईएस फिदायीन आतंकी हमला करा सकता है।

वहीं, ब्रिटिश सरकार ने भी चेतावनी दी थी कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समयसीमा को बढ़ाने से इनकार करने वाले फैसले की जब घोषणा की थी, तब उन्होंने भी अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबद्ध आईएसाईएस-के द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई थी।

ब्रिटिश सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने बृहस्पतिवार को बीबीसी से कहा कि ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया सूचना है कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर जमा हुए लोगों पर इस्लामिक स्ट्टेट जल्द ही हमला करने की योजना बना रहा है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *