इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल चुराने वाले गैंग का दिल्ली क्राइम ब्रांच की STF ने किया पर्दाफाश

दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) दिल्ली क्राइम ब्रांच की एसटीएफ ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में छेद करके तेल चुराया करते थे। ये गैंग अब तक करोड़ो रुपये का हजारों लीटर तेल इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से चुराकर मार्केट ने बेच चुका है।

आपको बता दें, दिल्ली क्राइम ब्रांच की एसटीएफ ने रविवार को एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया, जो इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में छेद कर तेल चुराया करते थे, इस गैंग ने अब तक इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से करोड़ों रुपये का विमान में इस्तेमाल होने वाला तेल चुराया है। क्राइम ब्रांच को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से चुराया हुआ तेल दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक गोदाम में लगातार सप्लाई हो रहा है और एक बार फिर सप्लाई होने वाला है। जिसके बाद तुरंत क्राइम ब्रांच की एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह और इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने निहाल विहार इलाके में ट्रैप लगाया और जैसे ही उनको एक तेल का टैंकर मुंडका की तरफ से आता दिखा टीम ने उसका पीछा किया। टैंकर जैसे ही निहाल विहार इलाके में एक गोदाम में घुसा एसटीएफ ने मौके से 6 लोगों को टैंकर के साथ दबोच लिया।

दरअसल, इंडियन ऑयल की एक पाइप लाइन पानीपत के घने जंगलों से गुजरते हुए दिल्ली के छावला इलाके में इंडियन ऑयल के डीपो में आ रही है, जिसमें हर रोज लाखों लीटर तेल दिल्ली आता है और उसी का फायदा उठाते हुए ये गैंग पाइप लाइन में छेद कर पाइप के जरिए अपने टैंकर में तेल भर लेते थे। ये गैंग पानीपत और दिल्ली के बीच पहले रेकी करते थे कि कहां जंगल ज्यादा घना है और उनका टैंकर कहां आसानी से पाइपलाइन के पास पहुँच सकता है जिसके बाद रात के वक्त ये अपने काम को अंजाम देते थे।

इस गैंग का मास्टर माइंड मुकेश और समय सिंह है। ये दोनों अविलाश और हिमांशु के जरिए पाइप लाइन से तेल चुराते थे। दरअसल अविलाश लंबे वक्त से मथुरा में इंडियन ऑइल की पाइप लाइन से तेल चुराता आया है, ऐसे में वो इस काम में माहिर है। मुकेश और समय सिंह अविलाश को एक बार तेल चुराने के लिए 20 हजार रुपये देते थे जिसमें से अविलाश हिमांशु को 5 हजार रुपये देता था। अविलाश पाइपलाइन में ड्रिल मशीन से पहले छेद करता था और फिर पाइप के जरिए टैंकर में तेल पहुँचाता था। पुलिस ने इस गैंग के पास से ड्रिल मशीन समेत कई औजार भी बरामद किए हैं। इसके साथ साथ करीब 1100 लीटर तेल से भरा टैंकर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक टैंकर का ड्राइवर है और एक धवन नाम का शख्स है जो तेल का खरीददार है, जिसने इनसे अबतक करोड़ों रुपये का तेल खरीदकर मार्केट में कौड़ियों के दाम बेच दिया है। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस 20 से ज्यादा मामले सुलझाने का दावा कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter