पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरूवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हुए।
बीजेपी में शामिल होने के बाद जाखड़ ने कहा कि जब मैंने 50 साल से जुड़ी पार्टी से नाता तोड़ा तो उसके पीछे कुछ आधारभूत बातें थीं। उन्होंने आगे कहा कि हमने रिश्तों को उसूलों की तरह निभाया लेकिन जब उसूल ही टूट गए तो फिर सोचना पड़ा। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस में उनकी आवाज पर पाबंदी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसपर पाबंदी नहीं लगा सकता था। जाखड़ ने पीएम की तारीफ की और कहा कि पीएम के पंजाब आने पर उनसे मुलाकात हुई थी उस दौरान उनके साथ गुरू का लंगर छकने का मौका मिला। पंजाब को विशेष दर्जा देने की मांग भी इस दौरान सुनील जाखड़ ने की।
Read Also कांग्रेस से नाराजगी के बीच सीएम खट्टर से मिले कुलदीप बिश्नोई
जाखड़ ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही पंजाब सरकार के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा था। सुनील जाखड़ को कांग्रेस की ओर से अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था। नोटिस में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि उनके बयानों के कारण पार्टी को विधानसभा चुनावों में बड़ा नुकसान हुआ हालांकि उस नोटस का जाखड़ की ओर से जवाब नहीं दिया गया था।
सुनील जाखड़ का परिवार करीब 50 सालों से कांग्रेस में रहा। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस में लंबे समय तक रहे। साथ ही उनके पिता बलराम जाखड़ के नाम लोकसभा स्पीकर के पद पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक रहने वाले नेता थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
