बदलते मौसम में बढ़ा डेंगू का ग्राफ, इन सावधानियों से कर सकते है बचाव

Dengue hindi news, बदलते मौसम में बढ़ा डेंगू का ग्राफ, इन सावधानियों से कर....

राजधनी दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बाद डेंगू के मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। दरअसल बदले मौसम के साथ हर साल डेंगू केस में बढ़ोतरी सामने आती है। डेंगू का कहर इतना भयावह होता है कि मरीज जबतक समझ पाता है, तब तक प्लेटलेट्स में भारी गिरावट के चलते मौत की दहलीज पर पहुंच जाता है। इसी कड़ी में राजधनी दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बाद डेंगू के मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। बीते एक सप्ताह के भीतर ही दिल्ली में डेंगू के 321 नए मामले आये सामने आये हैं वही अस्पतालों में डेंगू, वायरल फीवर, और तेज बुखार के बड़ी संख्या में मरीज पहुँच रहे हैं,ऐसे में डॉक्टर लगातार लोगो को सलाह दे रहे हैं कि अगर आपको तेज बुखार या शरीर पर लाल चकते जैसे कुछ निशान दिखाई दे तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।

दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगो को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली है तो वही मच्छरजनित बीमारियों खासतौर पर डेंगू का खतरा इस बारिश ने बड़ा दिया है बारिश के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है,और अक्टूबर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 321 नए मामले आये सामने आये हैं जिसके बाद इस साल 1258 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं,डेंगू के बढ़ते प्रकोप का मुख्य कारण है जलभराव है क्योकि ये स्थिति मच्छरो के अनुकूल होती है जिसमे मच्छर बढ़ जाते हैं, देखा जा रहा है अस्पतालों में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो कि तेज बुखार और उल्टी से परेशान है वही कई मरीजों में डेंगू भी पॉजिटिव पाया जा रहा है दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

5 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में 27 सिटी एसपी से 12, सिविल लाइन से 16,करोल बाग से 26, केशव पुरम से 23, नजफगढ़ से 27 और नरेला से 20 मामले पाए गए। वहीं रोहिणी में 19 ,उत्तरी शाह 10, दक्षिणी शाह 19, डेंगू के मामले सामने आए हैं वही डेंगू के सबसे अधिक मामले इस सप्ताह साउथ दिल्ली से सामने आए हैं जहां 28 डेंगू के मामले इस सप्ताह सामने आए। वही मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच बचाव के लिए सबसे बेहतर यही है कि बीमारी के प्रति सभी लोग जागरूक हो जाएं तभी डेंगू के मच्छरों से बचा जा सकता है।

जाने कहां पनपते है डेंगू के मच्छर

डेंगू का मच्छर साफ पानी में भी पनपता है। बारिश होने पर पानी हमारे घर की छत पर या आसपास कहीं पर भी जमा होता है, तो वहां मच्छर पनपेंगे। लेकिन अगर हम इसे जमा न होने दे तो बीमारी से भी बचाव सम्भव है, इस समय डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे है कि आपको जैसे ही तेज बुखार,मुह से ब्लीडिंग उल्टी शरीर पर लाल निशान जैसे सिम्टम्स दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें और तत्काल ही अपने नजदीकी अस्पताल में जाएं ताकि डेंगू के गंभीर परिणामों से बचा जा सके।

क्या है डेंगू के लक्षण (SYMPTOMS)

1.तेज बुखार ,मुह से ब्लीडिंग, उल्टी , शरीर पर लाल निशान जैसे सिम्टम्स।

2.डेंगू मादा एडिज के काटने से होता है।

3.ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना।

4.बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना।

5. RCB काउंट में तेजी से गिरावट

कैसे फैलता है डेंगू ( DENGU SPREAD)

डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के खून में डेंगू वायरस बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। जब कोई एडीज मच्छर डेंगू के किसी मरीज को काटता है तो वह उस मरीज का खून चूसता है। खून के साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में चला जाता है। जब डेंगू वायरस वाला वह मच्छर किसी और इंसान को काटता है तो उससे वह वायरस उस इंसान के शरीर में पहुंच जाता है, जिससे वह डेंगू वायरस से पीड़ित हो जाता है।

डेंगू से बचाव के तरीके (PRECAUTIONS )

1. अपने घर,ऑफिस के आस-पास जलभराव न होने दें।

2. अगर पानी जमा होेने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।

3. जाहिर है मौसम में बदलाव और हो रही लगातार बारिश से डेंगू का खतरा बढ़ गया है,और इसमें और अधिक बढ़ोतरी की भी संभावना है ऐसे में बचाव और खान-पीन का ध्यान बेहद जरूरी है,जिससे बीमारी से बचाव सम्भव है।

4. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।

5. घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें।

6. ज्यादातर फुलस्लीव कपड़ों को ही इस्तेमाल करें।

Read also:राजधानी में बदला मौसम का मिजाज,कोहरे के बाद दिखी खिली धूप

जाहिर है मौसम में बदलाव और हो रही लगातार बारिश से डेंगू का खतरा बढ़ गया है,और इसमें और अधिक बढ़ोतरी की भी संभावना है ऐसे में बचाव और खान-पीन का ध्यान बेहद जरूरी है,जिससे बीमारी से बचाव सम्भव है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Dengue hindi news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *