हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी यमुना में हो रहे अवैध खनन की वर्तमान रिपोर्ट

Yamunanagar hindi news, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी यमुना में हो रहे अवैध.......

(राहुल सहजवानी ): यमुनानदी में हो रहे अवैध खनन के मामले में हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट ने हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी द्वारा दायर जनहित याचिका में जिला यमुनानगर में अवैध खनन पर सरकार से ताजी रिपोर्ट मांगी है। अवैध खनन होने की वजह से यमुना नदी की प्राकृतिक धारा को खनन माफियाओं ने मोड़ दिया व ओवरलोडिंग होने से राष्ट्रीय संपत्ति सड़कों को नुकसान पहुंचा है।                              Yamunanagar hindi news

यमुनानगर में हो रही अवैध माइनिंग व खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण राष्ट्र संपत्ति सड़कों को नुकसान तथा यमुना नदी के तटबंधों के नुकसान को लेकर हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद अब उच्च न्यायालय ने अवैध माइनिंग पर अपना कड़ा रुख दिखाया और सरकार को 21 फरवरी 2023 तक जिला यमुनानगर में यमुना नदी के अंदर हो रहे अवैध खनन पर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।

Read also:पंचायत चुनाव को लेकर फिल्मी अंदाज में धमकी, LAST WARNING जो सरपंच बना उसके माथे में मारूंगा गोली

हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी के अध्यक्ष वरयाम सिंह ने कहा कि अवैध खनन एवं ओवरलोड और यमुना नदी के तटबंधों को हो रहे नुकसान की शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से की , लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए दबा दिया गया। जिस पर मजबूरन उन्हें हाईकोर्ट जाना पड़ा। अवैध खनन से यमुना नदी की प्राकृतिक धारा बदल रही है । जिससे भूमि कटाव हो रहा है । जिस कारण नदी के साथ लगते करीब आधा दर्जन गांवों पर खतरा बना हुआ है। जब भी यमुना नदी में अधिक पानी आता है। तो किनारे कच्चे होने के कारण नदी अपनी दिशा बदल लेती है । क्योंकि नदी के किनारों पर बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन के सबूत उन्होंने हाईकोर्ट में पेश किए हुए हैं। वह हाईकोर्ट में अवैध खनन के साथ साथ इसमें मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करेंगे, जो अपने निजी स्वार्थ के चलते अवैध खनन करवा सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  Yamunanagar hindi news

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *