(अनमोल कुमार): करवा चौथ के मौके पर दिल्ली के बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। बाजारों में महिलाएं बड़ी संख्या में खरीददारी करने पहुंच रही है इसके साथ ही श्रृंगार के सामानो की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है बाजारों में महिलाएं मेहंदी लगवाते हुए भी दिख रही हैं महिलाओं में इस बार करवा चौथ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है। करवा चौथ की खरीदारी के लिए दिल्ली के बाजार पूरी तरह से सजे नजर आ रहे हैं। बाजारों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में साड़ियों की दुकाने हों या चूड़ी और श्रृंगार की सभी जगह खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जल व्रत रखेंगी। इसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। सुहागिन महिलाएं खुद को निखारने व संवारने को लेकर तमाम तैयारियां कर रही है,वही बाजारों में मंहगी लगाने वालों पर भी काफी भीड़ नजर आ रही है।
करवाचौथ के मौके पर दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में भी धूम देखी जा रही है बाजार में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार एवं पूजा के सामान सज गए हैं। करवाचौथ को खास बनाने में महिलाएं जुटी हुई नजर आ रही हैं। इस मौके पर बाजार भी इसे लेकर दुल्हन की तरह सज गया है। ज्वेलरी, चूड़ी और कपड़ों दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की भीड़ है।पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारी भी उत्साहित दिख रहब हैं। इस दौरान महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन को भी ढूंढति दिख रही हैं, दुकानदारों का कहना है की कोरोना के बाद बाजारों में अच्छा उत्साह बना है वही महिलाएं भी काफी खुश नजर आ रही हैं।
Read also:बदलते मौसम में बढ़ा डेंगू का ग्राफ, इन सावधानियों से कर सकते है बचाव
बरहाल बाजारों में महंगाई का भी असर दिख रहा है मेहंदी लगाने वाले भी 200 रुपये के लगभग मेहदी लगाने के महिलाओं से ले रहे हैं लेकिन त्योहार के अवसर पर महिलाएं भी काफी खुश हैं और साल के इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाती हुई नजर आ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
