(देवेंद्र शर्मा): हरियाणा प्रदेश भर में नगर निगम और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज सातवां दिन है। जिससे शहरों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं आलम यह है की त्योहार के सीजन में शहर में गंदगी होने से दुकानदारों को घाटा हो रहा है। दूसरी तरफ बीमारी फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है । उधर कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी लंबित पड़ी मांगे सरकार मान नहीं लेती तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे । रोहतक मेयर ने हड़ताली कर्मचारियों से अपील की है कि शहर में सफाई ना होने की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए कर्मचारी काम पर लौट आए और अपनी मांगों को लेकर सरकार से संवाद कायम रखें।
नगर निगम और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को आज 6 दिन हो गए जिसके चलते शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं । शहर में फैल रही गंदगी के कारण आमजन से लेकर दुकानदारो तक सभी लोग परेशान हो गए हैं । जहां दुकानदारों ने सरकार और कर्मचारियों से अपील की है की सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल जल्द से जल्द खत्म हो ताकि शहर में बीमारी ना फैले और दुकानदारों का धंधा प्रभावित ना हो ।
उधर सफाई कर्मचारी नगर पालिका संघ के अध्यक्ष संजय बिडलान का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की कई सालों से जायज मांगे लंबित हैं सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिसके चलते मजबूरी से कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे ।
Read also:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने किया दावा, भव्य बिश्नोई रिकॉर्ड मतों से होंगे विजयी
रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि जो सफाई कर्मचारी ठेकेदार के माध्यम से कार्य कर रहे हैं वही कर्मचारी हड़ताल पर हैं उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इन कर्मचारियों की जायज मांगे मान ली जाएं ताकि कर्मचारी अपने काम पर लौट सके । उन्होंने कर्मचारियों से भी अपील की है कि जिस प्रकार वह शहर को पहले की तरह साफ रखते थे जल्द से काम पर लौट कर शहर की सफाई व्यवस्था को संभालने का काम करें ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
