Tractor Rally Updates: लाल किले पर किसानों ने फहराया केसरी झंडा, दिल्ली में RAF तैनात

नई दिल्लीः किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली का आगाज हो चुका है। किसानों की ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के संजय गांधी नगर पहुंच चुकी है।

यह रैली DTU- शाहबाद, SB Dairy-Darwala- Bawana T-point- Kanjawala Chowk-Kharkhoda toll plaza से होकर गुजरेगी।

Also Read Tractor Rally Updates: ITO पर ट्रैक्टर पलटने से हुई 1 किसान की मौत

वहीं, टिकरी बॉर्डर पर किसानों का काफी ज्यादा हुजूम है और दिल्ली में दाखिल होने के लिए किसानों ने रास्ते में लगे हुए बैरिकेड्स हटा दिए हैं।

Also Read Farmer Tractor Rally Updates: ट्रैक्टर रैली आज, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स

 UPDATES

– पुरानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर उतरे, दरियागंज से लेकर लाल किले तक सड़कों पर किसानों का बड़ा काफिला

– किसानों ने लाल किले के अंदर एंट्री कर ली है।  बड़ी संख्या में किसानों का काफिला लाल किले में घुसा है। वहीं रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात कर दी गई है।

-इस वक्त दिल्ली में हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। जहां ITO पर एक किसान की ट्रैक्टर बलट जाने के कारण मौत हो गई है वहीं अब किसानों ने इंडिया गेट से हटकर लाल किले का रुख कर लिया है।

हाजारों की तादाद में किसान लाल किले की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं हालात तनावपूर्ण होते देखकर दिल्ली पुलिस ने वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी है।

– ITO पर ट्रैक्टर पलटने से हुई 1 किसान की मौत, पुलिस पर लगा आरोप

– लाल किले की तरफ बढ़े किसान, पुलिस ने ट्रैक्टरों को पीछे हटाना किया शुरु

– मंडी हाउस के पास चले किसानों पर आंसू गैस के गोले

– दिल्ली मेट्रो ने अपने कई स्टेशन किए बन्द

प्रगति मैदान कब पास पहुंचे बड़ी तादाद में किसान
– इंडिया गेट की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं किसान, पुलिस को पत्थरों से भगाया 
– गाजीपुर से निकले किसानों ने अक्षरधाम की तरफ बढ़ने की कोशिश की है। किसानों ने पुलिस की बसों, बड़े-बड़े पत्थरों को ट्रैक्टरों की मदद से हटा दिया है और किसान अक्षरधाम ITO की तरफ ही बढ़ रहे हैं। 
– किसानों द्वारा अलग रूट से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश, आनंद विहार अंडर पास पर पुलिस से हुई झड़प

– अक्षरधाम की तरफ जाने के लिए किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स

– दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस-किसानों के बीच टकराव, पुलिस ने छो़ड़े आंसू गैस के गोले

– राजपथ पर चल रही गणतंत्र दिवस की परेड वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान-पुलिस भिड़ेः सूत्र

– गाजीपुर से ट्रैक्टर पर निकाली गई पंजाबी विरसे की झांकियां

– गाजीपुर से अक्षरधाम की तरफ हाईवे पर जा रहे किसान

– गाज़ीपुर से किसानों की परेड शुरू, हजारों की गिनती में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली

– नोएडा: परेड से पहले चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलटा, दो किसान घायल

– गाज़ीपुर बॉर्डर में कुछ ही देर में शुरू होगा ट्रैक्टर मार्च

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *