केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बयान- 2021 की शुरुआत में आ सकती है कोरोना वैक्सीन !

दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है और लोगों को कोरोना की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। भारत में कोरोना वैक्सीन के आने का इंतजार कब खत्म होगा इसको लेकर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन देश में आ सकती है।

आपको बता दें, यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अपने डिजिटल कार्यक्रम ‘संडे संवाद’ में लोगों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने कहा है कि 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन देश में आ सकती है, लेकिन वैक्सीन लॉन्च कि कोई तारीख अभी तय नहीं है। भारत सरकार वैक्सीन के ट्रायल पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर वैक्सीन को लेकर विश्वास की कमी हुई तो मैं सबसे पहले वैक्सीन के लिए खुद को ही आगे करूंगा।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन को लेकर उसकी विश्वसनीयता व मरीज की सुरक्षा पर सवाल उठेंगे तो पहली खुराक मैं खुद लूंगा। फ्रंट लाइन स्वाथ्य कर्मी, वरिष्ठ नागरिक, दूसरी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन 2021 की पहली तिमाही तक आ सकती है और सबसे जरूरतमंदों को सबसे पहले उपलब्ध होगी, ना कि लोगों की भुगतान क्षमता के आधार पर इसे उनको दिया जाएगा। साथ ही सरकार कोरोना के टीके को मनुष्य पर परीक्षण में पूरी सावधानियां बरत रही है और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता में कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस बारे में विस्तार से रणनीति तैयार कर रहा है कि कैसे देश की अधिकतर आबादी को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

गौरतलब है, कोरोना के कहर की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। देश में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47.54 लाख हो गई है। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 9,73,175 है। पिछले 24 घंटे में 1114 मौतें हुई हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 78.586 हो गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter