यूपी-हरियाणा में 5 दिसंबर से कई मार्गों पर चलेंगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 5 दिसंबर से कई मार्गों पर अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जींद-सोनीपत-जींद, जींद-रोहतक-जींद, जींद-कुरुक्षेत्र-जींद, बरेली-अलीगढ़-बरेली समेत कई मार्गों पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें अब सरपट दौड़ेंगी।

ट्रेन संख्या 04100/04099 जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इसे रविवार को नहीं चलाया जायेगा। ट्रेन 04972/04971 जींद-रोहतक-जींद के बीच चलेगी। यह ट्रैन  5 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

ट्रेन संख्या 01616/01615 जींद-कुरुक्षेत्र-जींद अनारक्षित 5 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रैन को बरसोला, घरबेटा, उचाना, घासो, नरवाना, गुरधरी, कलायत, सजूमा, कुतुबपुर, कैथल, न्यू कैथल हॉल्ट, जौंग, टीक, पेहोवा रोड, पबनावा, जसमहिंदर हॉल्ट, पिंडारसी, और थानेसर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में हॉल्ट दिया जाएगा।

Also Read ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ में महापरिनिर्वाण दिवस का होगा भव्य आयोजन

ट्रेन संख्या 04376/04375 बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच 5 दिसंबर से चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन रामगंगा, बशारतगंज, नीसुई, आंवला, रेवती बहोडा खेड़ा, दबतारा, पुरूआ खेडा, आसफपुर, सिसरका, चंदौसी, माजदा हॉल्ट, बहजोई, पाठकपुर, सूनामाई हॉल्ट, हरदुआ गंजा और मंजूरगढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04326/04325 मुरादाबाद-संभल हातिम सराय-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन माचार्या, फरहेदी, कुंदारखी, राजा का सहसपुर, सोनेकपुर हॉल्ट, हजरत नगर हॉल्ट, सिरसी और मुखदीमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04280/04279 मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी के बीच चलेगी और मार्ग में नूरनगर, चंदसारा, खरखौदा, कैली, हापुड़, हाफिजपुर, गुलावठी, छपरावत, बराल, बुलंदशहर, मामन और खुर्जा सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

लिच्छवी, अवध-असम और फरक्का समेत गाजियाबाद रूट की 45 ट्रेनें अब तीन महीने निरस्त रहेंगी। आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जयनगर, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, इन सब ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *